1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता बलवंत सिंह चिराणा पर हमला, 15 लाख रुपए व रिवाल्वर लूट ले गए

भाजपा नेता एवं स्कूल संचालक बलवंत चिराना भूदोली बाइपास पर किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो जीपों में सवार होकर आधा दर्जन से अधिक युवक वहां आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया

2 min read
Google source verification
attack on BJP leader balwant singh chirana

Balwant singh chirana

भाजपा नेता एवं स्कूल संचालक बलवंत सिंह चिराना पर बुधवार रात जीप में सवार युवकों ने जानलेवा हमला किया। हमलावर चिराना की गाड़ी में रखे 15 लाख रुपए व उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूटकर ले गए। लुटेरों ने फायरिंग भी की।

नीमकाथाना में भूदोली बाइपास पर रात करीब साढ़े दस बजे हुई वारदात के बाद नीमकाथाना के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दीक्षित व नीमकाथाना कोतवाली व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

READ MORE : फतेहपुर के बेसवा में लोगों ने पुलिस से छुड़वाया दुष्कर्म का आरोपी, पुलिसकर्मियों को यूं दौड़ाकर दौड़ाकर मारा


पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। चिराना को उपचार के लिए नीमकाथाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बलवंत चिराना भूदोली बाइपास पर किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो जीपों में सवार होकर आधा दर्जन से अधिक युवक वहां आए।

READ MORE : छात्र को गिफ्ट में मिली 27 लाख की कार 53.50 लाख में नीलाम, इस काम में खर्च होंगे ये रुपए



इनमें से दो युवक चिराना की गाड़ी में घुस गए। आरोपितों ने वहां पर दहशत फैलाने के लिए दो फायर किए और चिराना और उनकी गाड़ी के चालक को पकड़ लिया। यह देखकर चिराना ने हाथ में अपनी रिवाल्वर ले ली। वह अपना बचाव कर पाते इससे पहले ही सभी युवकों ने चिराना को दबोच लिया। इस दौरान चिराना की गाड़ी के चालक निशार ने भागकर अपनी जान बचाई।



युवकों ने चिराना को गाड़ी से बाहर निकालकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक ने रिवाल्वर से उनके सिर में चोट मार दी। जिससे चिराना वहीं गिर गए। युवक गाड़ी में 15 लाख रुपए, आईपेड व उनका रिवाल्वर छीनकर ले गए। जाते समय रिवाल्वर से फायर कर उनकी गाड़ी का टायर फोड़ दिया।

READ MORE : सीकर के होटल में विवाहिता से हुए दुष्कर्म का सच सामने आया तो पुलिस भी चौंक गई

आरोपियों के जाने के बाद चिराना ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जाते समय रिवाल्वर से फायर कर उनकी गाड़ी का टायर फोड़ दिया। आरोपियों के जाने के बाद चिराना ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


हमलावरों की पहचान में जुटी पुलिस

वारदात के तरीके को देखते हुए माना जा रहा है कि हमलावर चिराना के परिचित थे। साथ ही उन्हें चिराना की लोकेशन की भी जानकारी थी। बताया जाता है कि चिराना क्षेत्र के लादी का बास गांव में जमीन का सौदा करने के लिए गए थे।

इस सौदे के सिलसिले में ही उन्हें पचलंगी के राजेन्द्र यादव नाम के युवक से मिलना था। यह काम पचलंगी के राजेंद्र शर्मा के जिम्मे था। राजेंद्र शर्मा चिराना के साथ गाड़ी में ही था। ऐसे में पुलिस राजेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है और राजेन्द्र यादव की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image