
अतिक्रमियों ने टीम पर किया हमला (फोटो: पत्रिका)
Rajasthan News: कच्ची बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अचानक लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला हुआ। स्थिति बेकाबू होते ही मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई और टीम को पीछे हटना पड़ा। (फोटो: पत्रिका)
पथराव के दौरान वन विभाग की गाड़ी को नुकसान पहुंचा। गाड़ी का आगे का शीशा चकनाचूर हो गया और बोनट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। (फोटो: पत्रिका)
हालात काबू से बाहर होते देख पांच थानों की पुलिस और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोर्चा संभालकर भीड़ को हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। (फोटो: पत्रिका)
पथराव करने वाले करीब 10 युवकों को पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। (फोटो: पत्रिका)
पुलिस की कार्रवाई के दौरान बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी हो गई। (फोटो: पत्रिका)
पथराव और मारपीट में कई वनकर्मियों को चोटें आईं जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया। (फोटो: पत्रिका)
हमले के दौरान कई उपकरण और संसाधन भी टूट-फूट गए। अतिक्रमण में इस्तेमाल हो रहे दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पुलिस ने जब्त किया। (फोटो: पत्रिका)
Updated on:
04 Jul 2025 01:47 pm
Published on:
04 Jul 2025 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
