11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बैक-टू-बैक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से होगी तेज आंधी के साथ बारिश, IMD ने 3-4-5 मई के लिए जारी किया डबल अलर्ट, जानें Rajasthan Weather Update

IMD DOUBLE ALERT: मौसम विभाग ने कई जिलों में डबल अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकदार तेज हवाओं का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

May 03, 2025

3-4-5 Weather Prediction: तपन और भीषण गर्मी से जूझ रहे सीकर सहित प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम बदल दिया है। चौबीस घंटे के दौरान कई जगह तेज अंधड, ओलावृष्टि और बारिश के बाद सीकर में मौसम पूरी तरह बदल गया है।

मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार के दौरान बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के असर से मेघगर्जना के साथ आंधी और हल्की बारिश के आसार है। सीकर में गुरुवार देर रात से कई जगह तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।

तेज हवाओं के कारण कई जगह पोस्टर, होर्डिंग और शामियाने क्षतिग्रस्त हो गई। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार अल सुबह करीब पांच बजे तीस से चालीस किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने लगी। इसके बाद बिजली कौंधने के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। बूंदाबांदी का दौर करीब पांच से सात मिनट तक चला। इसके बाद नम हवाएं चलने के साथ मौसम सुहाना हो गया। दिन निकलने के बाद सूर्यदेव के तेवर नरम रहे। नमी बढ़ने के कारण दिन में धूप बेअसर रही। अधिकतम तापमान चालीस डिग्री से नीचे पहुंच गया। देर शाम तक मौसम सुहाना रहा। फतेहपुर में अधिकतम 38.3 डिग्री व न्यूनतम 21.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather : राजस्थान के 8 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी, सिर्फ 90 मिनट में होगी बारिश, चलेगी अंधड़

इन जिलों में डबल अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कई जिलों में डबल अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकदार तेज हवाओं का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

3 मई को -येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्री गंगानगर में आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात और 30-50KMPH की स्पीड से झोंकदार तेज हवाएं चलने की संभावना है।

4 मई को - ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर में आंधी, मेघगर्जन और 50-60 KMPH की स्पीड से झोंकदार तेज हवाएं चलने की संभावना है।

वहीं येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, पाली और श्री गंगानगर में आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात और 30-50KMPH की स्पीड से झोंकदार तेज हवाएं चलने की संभावना है।

5 मई को - ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर और टोंक में आंधी, मेघगर्जन और 50-60 KMPH की स्पीड से झोंकदार तेज हवाएं चलने की संभावना है।

वहीं येलो अलर्ट जारी करते हुए बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्री गंगानगर में आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात और 30-50KMPH की स्पीड से झोंकदार तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इन संभागों में आया बारिश का अलर्ट

3 मई से लेकर 8 मई तक जयपुर, अजमेर भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी करते हुए तापमान में परिवर्तन की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : Rain Alert: सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का तगड़ा असर, जोरदार बारिश में उड़ गए टिन-टप्पर, उखड़े पेड़-टूटा पोल, IMD ने जारी किया ऐसा अलर्ट