
झुंझुनूं. एण्ड टीवी के चर्चित सीरियल बढ़ो बहू में ताऊजी का किरदार निभाने वाले कर्मवीर चौधरी गुरुवार को झुंझुनूं आए। वे यहां अपनी बहन के ससुराल खरबासों की ढाणी(गुढ़ागौडज़ी) में अपने भांजे डॉ जतिन चौधरी की 11 दिसम्बर को होने वाली शादी में भात भरने आए हैं।
मूल रूप से चिड़ावा के अलीपुर गांव के रहने वाले कर्मवीर ‘बढ़ो बहू सीरियल’ में सिरसा के सरपंच कैलाश सिंह अहलावत उर्फ ताऊजी का किरदार निभा रहे हैं।
हम खुद नष्ट कर रहे हमारी भाषा
चौधरी का कहना है कि मारवाड़ी होने पर मुझे गर्व है। मारवाड़ी व्यक्ति देश ही नहीं पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़े हुए हैं, लेकिन अब नई पीढ़ी खुद मारवाड़ी बोलने से कतरा रही है। मारवाड़ी बोलना उनको अच्छा नहीं लग रहा है। जबकि जो मिठास इस मातृ भाषा में है, वह किसी अन्य भाषा में है ही नहीं।
मारवाड़ी नहीं बोलने के कारण हमारी राजस्थानी फिल्में नहीं चल रही।जब सुपातर बीनणी, बाई चाली सासरिए और रामू चनणा जैसी सुपरडूपर फिल्म आई थी,तब बॉलीवुड की इतनी फिल्म नहीं थी। मनोरंजन के इतने साधन नहीं थे।
सबसे बड़ा कारण था हमारी भाषा और हमारी संस्कृति के प्रति दिल का लगाव। लेकिन यह लगाव अब बहुत कम होता जा रहा है। बिल्कुल कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी खुद की भाषा बोलने में खुद को शर्मिंदा महसूस कर रहा है, जबकि खुद की भाषा पर गर्व होना चाहिए।बोलचाल में भी यही भाषा काम ली जानी चाहिए।
टीम के कोच रोनित रॉय बने हैं। बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म मुम्बई टाईगर में वे गृह मंत्री का किरदार निभा रहे हैं,जबकि सीएम का किरदार अनुपम खैर अदा कर रहे हैं।इसके अलाव एनआरआई की कहानी पर बन रही फिल्म ‘यह इंडिया’ में भी वे एक्टिंग कर रहे हैं। यह फिल्म जल्द रिलीज होगी।
Published on:
09 Dec 2017 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
