School Holiday: सितंबर में इतने दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी, शिक्षा विभाग का आदेश जारी
ये होंगे कार्यक्रम
बाज्यावास के गढ़ गणेश मंदिर के पुजारी महावीर प्रसाद वैष्णव ने बताया कि तीन सितंबर को कलश यात्रा व हवन पूजन से मेले का शुभारंभ होगा। इसके बाद छह सितंबर को झांकी निकाली जाएगी। सात सितंबर को दुग्धाभिषेक, छप्पन भोग की झांकी सहित भंडारे का आयोजन होगा। मेले को सफल बनाने को लेकर हनुमान शिंह शेखावत, मोटलावास सरपंच प्रभुसिंह गोगावास , विनोद पारीक, बजरंग सिंह, नंदू सैन, घनश्याम शर्मा, सीताराम लांबा, कमल सिंह, कजोडमल़, गुमानाराम, रिछपाल सिंह, सतपाल सिंह, भंवर लाल आदि सहयोग कर रहे हैं।