
लक्ष्मणगढ़(सीकर)। शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे निजी स्कूल के एक दल पर रविवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें विद्यार्थी एवं स्कूल स्टाफ घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़ लाया गया। जहां इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चूरू जिले के हरदेसर स्थित अमर भारती शिक्षण संस्थान के 50 विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए खाटूश्यामजी, जीणमाता, हर्ष पर्वत आदि के लिए रवाना हुआ। रास्ते में लक्ष्मणगढ़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छिंछास बस स्टैण्ड के पास स्कूल का दल चाय-नाश्ते के लिए रुके। इसी दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। बचाव के लिए विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य बस के अंदर घुसे तो मधुमक्खियों ने बस के अंदर भी उन पर हमला किया।
कुछ विद्यार्थी वहां पास ही स्थित गोदारा फार्म हाउस में घुसकर खुद को बचाने में कामयाब हो गए जबकि शेष विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य मधुमक्खियों के डंक से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस में उन्हें जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़ लाया गया। यहां इलाज के दौरान छात्र हार्दिक (12) की मौत हो गई। शेष घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Published on:
01 Oct 2023 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
