
Raju Theth Murder Update: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट हत्याकांड में पांच शूटर्स पकड़ लिए हैं, लेकिन अभी तक आगे की कड़ियों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का मानना है कि ठेहट की हत्या आपसी रंजिश के चलते हरियाणा से शूटर्स बुलाकर करवाई गई है। आनंदपाल गिरोह से जुड़े सुभाष बराल व अन्य की भूमिका जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। अब तक की जांच में यह साफ हो गया है कि हरियाणा से शूटर्स मनीष उर्फ बच्चिया ने बुलाए थे। मनीष ने भी गिरफ्तार शूटर्स के आकाओं से बात की थी।
वाहन चोरी का मास्टरमाइंड है मनीष उर्फ बच्चिया
जोरावाली ढाणी निवासी मनीष उर्फ बच्चिया पुत्र पप्पूराम जाट 13 वर्ष की उम्र में ही अपराध की दुनिया में आ गया था। यह वाहन चोरी का मास्टरमाइंड है, जो कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके खिलाफ वाहन चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास, शराब तस्करी, मारपीट सहित कुल 28 मामले सीकर, जयपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ आदि जिलों के थानों में दर्ज है। वर्ष 2017 में आरोपी मनीष की 6 जून 2017 को हिष्ट्रीशीट खोली गई थी। वहीं नवंबर 2013 में इसके पहला मुकदमा दर्ज हुआ था।
6 माह पहले ही जेल से जमानत पर आया
उस समय से लगातार अलग-अलग जगह अपराध की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है। 6 माह पहले ही जेल से जमानत पर आया था। उस समय आरोपी को पाबंद भी किया गया था, लेकिन गांव में आते ही किसी के साथ मारपीट कर ली थी। जिसके खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया गया था। आरोपी सीकर सरार्फा व्यापारी अपहरण में भी शामिल था। बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर मृतक आंनदपाल की गैंग से और अब अनुराधा गैंग से जुड़ा हुआ है।
विक्रम गुर्जर पर भी 11 मुकदमे दर्ज
वहीं बामरड़ा जोहड़ा निवासी आरोपी विक्रम पुत्र कालूराम गुर्जर के खिलाफ अलग-अलग थानों में 11 मुकदमें दर्ज है। वर्ष 2017 में हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से यह अपराधी की दुनिया में आता गया और वर्तमान में इसके झुंझुनं, पाटन, खंडेला आदि थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।
Published on:
05 Dec 2022 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
