24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर: पुलिस की तैयारी करने वाला युवक गैंग बनाकर करता था चोरियां, पुलिस की ही तैयारी करने वाले दूसरे युवक ने पकड़वाया, खबर पढ़कर जानें पूरी कहानी

कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दस बाइक भी बरामद की है।

2 min read
Google source verification

image

Vishwanath Saini

Aug 05, 2017

सीकर.

शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दस बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इस गिरोह से बाइक चोरी की कई वारदात खुलने की संभावना जताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित परडोली बड़ी निवासी आशीष कुमावत व श्यामपुरा निवासी प्यारेलाल मेघवाल हैं। पुलिस उप अधीक्षक हवा सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को गिरोह से जुड़े परडोली छोटी निवासी जेठूङ्क्षसह को गिरफ्तार कर चोरी एक बाइक जब्त की थी। जेठूसिंह से पूछताछ के आधार पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले तीन वर्ष के जनवरी से मार्च तक के आंकड़ों की समीक्षा की जाए तो वर्ष 2015 में जहां 70 और 2016 में 61 दो पहिया वाहन चोरी हुए थे। वहीं इस वर्ष मार्च तक ही यह आंकड़ा 123 तक पहुंच गया। जबकि 2015 में 342 और 2016 में 270 दो पहिया वाहन चोरी हुए थे।

Must read:

पड़ताल: उद्घाटन से पहले ही सामने आई चौंका देने वाली हकीकत, खबर पढ़कर आपको भी नहीं होगा यकीन...


खून की उल्टी से डर गई थी पुलिस

सीकर में बाइक चोरी करने वाले कई गिराह सक्रिय हैं। वारदात के बाद पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में भी यह साफ हो चुका है। इसी आधार पर पुलिस दो माह पहले भी एक गिरोह तक पहुंच गई थी। गिरोह से जुड़े हरिराम नामक युवक को पकड़कर कोतवाली लाया गया। पुलिस को उसके मोटरसाइकिल चोरी में काम ली जाने वाली मास्टर की भी मिल गई थी। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो उसने कोतवाली में ही खून की उल्टी कर दी। इससे पुलिस अधिकारी घबरा गए। पुलिस ने उसे चिकित्सक को दिखाया और बाद में धारा 150 में गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार हरिराम से मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस इस गिरोह तक पहुंची है। यह गिरोह पिछले करीब तीन माह पहले ही बाइक चोरी की वारदातों में सक्रिय हुआ है। इससे पहले गिरफ्तार आरोपित जेठू ङ्क्षसह पिपराली रोड पर हॉस्टल में वार्डन का काम करता था।