SIKAR : चुनावी मैदान में इनके बीच होगा जबरदस्त ‘दंगल’, जानिए कौन कितना धाकड़?
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के रण में सीकर के अनेक योद्धा तैयार हैं। पहले टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे, अब नामांकन के बाद प्रचार में जुट गए हैं। किसी को राजनीति का लंबा अनुभव है तो कोई पहली बार चुनावी रण में उतरा है।