9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, परिवार के कई लोग घायल

Land Dispute: कई सालों से दोनों भाइयों के बीच जमीन और रास्ते का विवाद चल रहा है। गुरुवार को रास्ते के विवाद को लेकर दोपहर के समय दोनों भाइयों के बीच शुरू झगड़ा मारपीट में बदल गया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Jan 10, 2025

Sikar News: सीकर के कांवट कस्बे के हरजनपुरा रोड़ पर स्थित दो सगे भाइयों के बीच जमीन व रास्ते के विवाद को लेकर आपस मे खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है। दो सगे भाइयों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हुए है।

मारपीट में घायल हुए एक पक्ष के चार लोगों को कांवट सीएचसी तो दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को थोई अस्पताल लाया गया। अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को जयपुर रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार सैनी मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश सैनी पुत्र उमराव व उसका छोटा भाई सीताराम हरजनपुरा रोड स्थित अपने खेत में मकान बनाकर रह रहे है। कई सालों से दोनों भाइयों के बीच जमीन और रास्ते का विवाद चल रहा है। गुरुवार को रास्ते के विवाद को लेकर दोपहर के समय दोनों भाइयों के बीच शुरू झगड़ा मारपीट में बदल गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 11 जनवरी को ओलों के साथ बारिश होने की चेतावनी, IMD ने इन 14 जिलों के लिए जारी किया Yellow-Orange Alert

आपसी मारपीट में बड़ा भाई ओमप्रकाश सैनी (50) व छोटा भाई सीताराम (45) व सीताराम की 16 वर्षीय बेटी अनिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान उनकी बहन कमलेश देवी व भांजा रामनिवास के भी गंभीर चोटें आई है। परिजन ओमप्रकाश को घायलावस्था में थोई अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं परिजनों ने छोटे भाई सीताराम सहित अन्य घायलों को कांवट अस्पताल में भर्ती कराया। थोई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। साथ ही कांवट सीएचसी में भी घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद 108 एबुलेंस से जयपुर रैफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : पौषबड़ा महोत्सव से जीम कर लौट रहे दंपति को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत

सूचना के दौरान अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वारदात की सूचना पर कांवट चौकी प्रभारी राजेन्द्र भास्कर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है। चौकी प्रभारी राजेन्द्र ने बताया कि दोनों भाइयों में कई दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। इससे पहले भी दोनों भाइयों के आपस मे झगड़ा होने के बाद दोनों को झगड़ा नही करने के लिए पाबंद कराया गया था।