
सीकर. कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बोलेरों व बाइक बरामद की है। पुलिस तीनों से शहर में हुई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाल कन्हैयालाल ने बताया कि राजेश बावरीपुत्र नाथूराम निवासी डैगाना नागौर, शंकरलाल पुत्र खींयाराम मेघवाल निवासी डैगाना नागौर को गिरफ्तार किया है। दोनों को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आए है। पुलिस ने दोनों को चार दिन के रिमांड पर लिया है। उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को विनोद निवासी जगमालपुरा रोड खटीकान प्याउ सीकर ने रात के समय बाहर खड़ी बोलेरों चोरी का मामला दर्ज कराया था। एएसआई हिदायत अली ने मामले की जांच करते हुए मंगलाणा तक सीसीटीवी चैक किए थे। चोरों के आने-जाने के रूट का पता लगाया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने के बाद कई बार दबिश दी। इस दौरान अजमेर पुलिस ने इन्हें पकड़ लिय। अजमेर से दोनों ने तीन थाना इलाके से बोलेरों, स्कूटी चोरी की थी। इसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लाई। दोनों ने नेछवा इलाके में भी एक बोलेरों चोरी की थी। वहीं पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में शाहरूख पुत्र नवाब अली निवासी स्टेशन रोड रानोली को गिरफ्तार किया है। 20 जनवरी को प्रहलाद निवासी चेलासी ने ओरियंटल बैंक के सामने से बाइक चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली।
Published on:
01 Feb 2021 01:24 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
