
सीकर/धोद. राजस्थान के सीकर जिले के धोद कस्बे के सुजानपुरा गांव में गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक मुकेश कुमार मलवा ने ही तीन दिन पहले पड़ौसी युवती की हत्या की थी। मृतक का युवती के साथ लगातार संपर्क था। दोनों के बीच फोन पर भी बात होती थी। ऐसे में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने का संदेह है। थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मुकेश कुमार ने ही 31 जनवरी की रात को युवती को घर से बाहर बुलाया था। जिसके बाद धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
दो दिन से घर से गायब था मृतक
थानाधिकारी ने बताया कि युवती की हत्या के बाद से ही मुकेश घर से गायब हो गया था। दो दिन से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। कई जगह दबिश भी दी गई थी। लेकिन, वह नहीं मिला। इसी बीच पुलिस के कसते शिकंजे को देख वह घबरा गया और उसने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
मजदूरी करता था युवक, युवती की हो गई थी सगाई
ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक अविवाहित था तथा गांव में मजदूरी करता था। वहीं, सुमन की करीब दो महीने पहले सगाई हो गई थी। माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर देानों के बीच झगड़ा हो सकता है। जिसे लेकर मुकेश ने सुमन की हत्या कर दी।
31 को की हत्या, 3 को आत्म हत्या
सुजानपुरा गांव में 31 जनवरी की रात को 22 वर्षीय युवती सुमन पुत्री हनुमाना राम की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। वह रात को एक कमरे में अपनी बहन के साथ सो रही थी। इसी दौरान एक फोन आने पर वह उठकर घर से बाहर निकली। जहां उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो युवती का पड़ौसी खेत के युवक मुकेश मलवा से फोन पर बात करना सामने आया। इस पर जब पुलिस ने मुकेश को पकडऩा चाहा तो वह गायब मिला। पुलिस ने उसके परिजनों को भी हिरासत में लिया। पुलिस की तलाश जारी ही थी कि इसी बीच गुरुवार को रामदेवजी के मंदिर के पास मुकेश ने फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली।
Updated on:
04 Feb 2022 04:45 pm
Published on:
04 Feb 2022 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
