1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : किसान के बेटे हेलीकॉप्टर से इसलिए ले गए दुल्हनियां, दो दुल्हनों बहनों को विदा करने पहुंचा पूरा गांव

Bride Groom in Helicopter : राजस्थान के सीकर जिले के गांव कुली में दो दुल्हनों की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई.

2 min read
Google source verification
Dulhan in Helicopter

खाचरियावास (सीकर)

शेखावाटी में इन दिनों लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कहीं बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिनौरी निकाली जा रही है तो कहीं ऊंट और टै्रक्टर पर बारात पहुंच रही है। ऐसी ही एक शादी सोमवार को सीकर में यादगार बन गई।

राजस्थान के सीकर जिले के गांव कुली में सोमवार को हुई इस शादी चर्चा पूरे शेखावाटी में हो रही है। वजह ये है कि इस शादी में दो दुल्हनों की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई, जिसे देखने के लिए ग्रामीण उमड़े पड़े। कुली के लोगों का कहना है कि उनके गांव में पहली बार किसी दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई हुई है।

जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के गांव गाजीपुर के दो भाई सन्नी चौधरी व रवि चौधरी की शादी खाचरियावास के पास के गांव कुली जगदीश प्रसाद नेहरा की बेटी संतोष व टिंकू के साथ हुई। दोनों दूल्हे गाडिय़ों से बातरात लेकर गांव कुली पहुंचे थे। इसके बाद दूल्हनों की विदाई के लिए हैलीकॉप्टर मंगवाया गया, जो गांव कुली में ही बनाए गए अस्थायी हैलीपेड पर उतरा।

बताया जाता है कि सन्नी व रवि किसान के बेटे हैं। दोनों भाई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते थे। इसलिए सात फेरों के बंधन में बंधने के बाद वापसी हेलीकॉप्टर से की। उधर, गांव गाजीपुर में दोनों भाई दुल्हन लेकर हेलीकॉप्टर से पहुंचे तो वहां भी चर्चा रही। दोनों ही जगहों पर इस अनूठी शादी की विदाई की तस्वीरे मोबाइल में कैद करने की होड़ लगी रही। दूल्हे पक्ष के लोगों का कहना है कि किसान के बेटे अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते थे। इसलिए दुल्हन लेकर हेलीकॉप्टर से घर पहुंचने का निर्णय किया।

इस शादी की भी रही चर्चा

ऐसी शादी 5 नवम्बर 2017 को झुंझुनूं के अलसीसर में भी हुई। दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर में सवार होकर झुंझुनूं की हवाई पट्टी से रवाना हुए तो लोगों में उनकी फोटो लेने की होड़ लग गई। लोगों में इस बात की भी चर्चा रही कि दूल्हे ने शादी से पहले दुल्हन से वादा किया होगा कि बाबुल के घर से तुझे लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आऊंगा। अब दूल्हे ने अपना वादा निभाकर न केवल दुल्हन को खुश कर दिया बल्कि शादी को झुंझुनूं के लोगों के लिए भी यादगार बना दिया।