
राजस्थान में फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सीकर के श्रीमाधोपुर में किन्नर से हैवानियत की गई। जहां अरनिया-मूंड़रु रोड पर सोमवार को सुबह किन्नर बेहोशी की हालत में मिला है। बताया जा रहा है कि उसके गुप्तांग और चेहरे समेत बॉडी पर गहरे चोटों के निशान हैं।
इस मामले की जानकारी ग्रामीणों ने श्रीमाधोपुर थानाधिकारी जय सिंह बसेरा को दी। जिसके बाद पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और घायल किन्नर को श्रीमाधोपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर सीकर रेफर किया गया है। अब हालत गंभीर होने के चलते पीड़ित को जयपुर शिफ्ट किया गया है। वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को राउंड अप किया है।
श्रीमाधोपुर थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि शुरुआत जांच में सामने आया है कि किन्नर जयपुर की रहने वाला है। पीड़ित के बयान के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी।
उधर, डीएसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि घायल किन्नर ने होश में आने के बाद बताया कि महरोली के रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग और रुपयों का लेनदेन था। इसी लेकर पूरा घटनाक्रम हुआ है। बयानों के आधार महरोली के पास रहने वाले सचिन बलाई को पुलिस ने राउंड अप किया है।
डॉ. निर्मल शर्मा ने बताया कि किन्नर के गुप्तांग में लकड़ी भी मिली है। हॉस्पिटल में लाने के समय पर वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर सीकर के लिए रेफर किया है। वहीं पुलिस ने बताया कि हाथ पर नाम लिखा हुआ है।
Updated on:
29 Apr 2024 12:12 pm
Published on:
29 Apr 2024 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
