सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में आज सुबह एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। एनएच 52 पर रीको मोड़ के पास हुए हादसे में खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए जा रहे 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जिनमें एक यात्री की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद व नोएडा से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शनों के लिए खाटूश्यामजी जा रहे थे। इस दौरान रींगस से पहले एनएच 52 पर रीको मोड़ के पास तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। जिसे सुन नजदीकी लोगों ने दौड़कर उन्हें बाहर निकाला। जिन्हें बाद में 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां हालत गंभीर होने पर एक मरीज को जयपुर रेफर किया गया। वहीं, कई मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है।