
समाजजनों से एकजुट होने का आह्वान
सीकर.
भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम हुए। इस मौके पर विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर शोभायात्रा व भंडारे का आयोजन किया गया। इधर जांगिड़ छात्रावास में जयंती पर आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व प्राचार्य हीरालाल जांगिड़, रामनिवास राजोतिया, गोपीराम यालसर, भोमाराम सिंगनौर, कजोड़मल सुंदरपुरा, प्यारेलाल बासनी, विनोद कुमार अजाडी, पूर्व एक्सईएन बजरंलाल जांगिड़, हरदयाल सनवाली बतौर अतिथि मौजूद थे।
अध्यक्षता भामाशाह पूर्व सरपंच रामेश्वरलाल नागवा ने की। इस मौके पर अतिथियों ने समाजजनों से एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया। कार्यक्रम को रामप्रसाद रोसावां, बजरंगलाल मोल्यासी, उपेंद्र कुमार पलथाना, विश्वनाथ पनलावा ने भी विचार व्यक्त किए।
संस्था के अध्यक्ष चिरंजीलाल खातीपुरा ने आभार जताया। संचालन मंत्री ओमप्रकाश दीनवा ने किया। छात्रावास के प्रबंधक नरेंद्र जांगिड़ ने बताया कि इससे पहले गुरुवार रात जागरण हुआ। इसमें स्थानीय कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। कामधेनु सेना ने भगवान विश्वकर्मा व गुरू गोरखनाथ की जयंती मनाई। जिला प्रचार प्रमुख जयप्रकाश जांगिड़ ने रचनात्मक और मौलिक कार्यों को महत्व देते हुए समाज एवं राष्ट्र हित में करने पर जोर दिया। इस मौके पर का्रफी संख्या में लोग मौजूद थे।
शोभायात्रा में उमड़ी महिलाएं
बांडियावास स्थित विश्वकर्मा चौक मंदिर से विश्वकर्मा मंदिर समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई। शाही लवाजमे के साथ शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए विश्वकर्मा चौक मंदिर पहुंची। इसके बाद हुए भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ली।
Published on:
08 Feb 2020 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
