8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल मैप के चक्कर में कार चालक ने लगाया ब्रेक, तीन कारें भिड़ी, एयरबैग से बची पांच लोगों की जान

- कार ने ब्रेक लगाया तो ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर, डिवाइडर के दूसरी ओर जा दो करों से भिड़ी

2 min read
Google source verification

सीकर. रींगस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के लाखनी मोड़ पर एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उसके पीछे तेज गति से चल रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा कार डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही दो कारों से भिड़ गई। हादसे में तीनों कारों में सवार सात लोगों में से पांच लोग दो कारों के एयरबैग खुलने से बच गए। वहीं ट्रेलर चालक व खलासी घटना को देखकर मौका पाकर भाग छूटे। रींगस थाना पुलिस ने क्रेन से वाहनों को साइड में करवा यातायात सुचारू करवाया।

रींगस थानाधिकारी सुरेश देवंदा व एएसआई सीताराम जाट ने बताया कि रविवाद सुबह करीब 11.30 बजे लाखनी मोड़ पर एक सड़क हादसा हुआ। एनएच-11 पर एक कार आ रही थी। कार में प्रेम सिंह व उसका साथी निवासी फाजिल्का पंजाब से खाटूश्यामजी, श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे थे। वे कार को गूगल मैप के अनुसार चला रहे थे। खाटू जाने के लिए लाखनी मोड़ से टर्न लेने वाली थी, लेकिन करीब 20 फीट आगे निकल गई। इसके बाद रास्ता पीछे छूटने का पता चलने पर कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार डिवाइडर फांदकर सड़क के दूसरी तरफ दो कारों से टकरा गई। पंजाब नंबर की गाड़ी की टक्कर से जयपुर की ओर से आ रही गाड़ी के जोरदार टक्कर लगी। वहीं एक अन्य कार भी भीड़ गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। कार में सवार आरएएस अधिकारी राकेश गढ़वाल निवासी झुंझुनूं व उनके चालक शंकर लाल मीणा निवासी लालसोट, दौसा भी घायल हो गए। जिन्हें रींगस में उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया। पुलिस ने तीनों कारों व ट्रेलर को एनएच-11 से हटा रास्ता सुचारू करवाया और वाहनों को रींगस थाना में खड़ा कर दिया।

19:46