
चला. कस्बे के कोटपूतली-कुचामन स्टेट हाइवे पर स्थित ग्राम झड़ायां नगर व पीपलीवाली ढाणी के बीच स्थित ढाणी ठाकरावाली के सामने शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे नीमकाथाना की ओर से आ रही सिल्वर कलर की कार ओवरटेक के चक्कर में आगे जा रहे ट्रक के पीछे घुस गई। हालांकि हादसे में किसी के चोट नहीं आई। घटना की सूचना पर आस पास की ढाणी के लोगों ने कार में फ ंसे लोगों को एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला तथा 108 एम्बुलैंस की सहायता से नीमकाथाना के कपील अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद रैफ र कर दिया।
घटना के समय कार में पांच लोग बैठे थे जो शराब के नशे में धुत थे तथा वे गांवली गांव से शादी समारोह से लौट रहे थे। पचलंगी चौकी प्रभारी अधिकारी सिकन्दर मीना ने बताया कि घटना में रानोली निवासी राकेश,सुभाष, जगदीश, भंवरलाल, अशोक घायल हो गये जिनको गंभीर स्थिति में रैफ र किया गया। पुलिस ने वाहनों को क्रेन की सहायता से हाइवे से हटाकर जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
बस की टक्कर से दुकान क्षतिग्रस्त, हादसा टला
रींगस. कस्बे के आजाद चोक स्थित गोपीनाथ मंदिर के बाहर बनी एक मिठाई की दुकान को शनिवार देर रात्रि एक बस चालक ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार गोपीनाथ मंदिर के बाहर श्रीराम मिष्ठान भण्डार के नाम से मिठाई की दुकान बनी हुई है। शनिवार को एक बस का चालक बारात लेकर आया था। रात्रि में वापस जाते समय बस का चालक शराब के नशे में था जिससे बस दुकान के टकरा गई।
टक्कर से दुकान के बाहर की दीवार, टिन शेड व भट्टी क्षतिग्रस्त हो गई। आस पास के लोगों ने बस चालक को रोकने का प्रयास किया लेकन चालक ने रूकने के बजाय लोगों पर ही बस चढ़ाने का प्रयास किया तथा मौके से बस लेकर फरार हो गया। हादसे में बिजली का पोल भी बाल बाल बच गया अन्यथा एक बडा हादसा हो सकता है। घटना को लेकर रविवार को थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाया गया।
Published on:
19 Feb 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
