2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर गाड़ी बेचने की पोस्ट डाली, खरीदने आए बदमाश ट्रायल के बहाने ले उड़े

सीकर में गाड़ी लूटने का अनूठा मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jan 09, 2020

फेसबुक पर गाड़ी बेचने की पोस्ट डाली, खरीदने आए बदमाश ट्रायल के बहाने ले उड़े

फेसबुक पर गाड़ी बेचने की पोस्ट डाली, खरीदने आए बदमाश ट्रायल के बहाने ले उड़े


सीकर. सीकर में गाड़ी लूटने का अनूठा मामला सामने आया है। यहां पलसाना में गाड़ी देखने के बहाने आए तीन अज्ञात लुटेरे चालक को धक्का देकर गाड़ी लेकर फरार हो गए। गाड़ी मालिक ने बुधवार को रानोली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि किशोर सिंह पुत्र मोहन लाल जाति जाट निवासी थोरियों की ढाणी सांगलिया (दांतारामगढ) हाल निवासी राधाकृष्णपुरा सीकर ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास एक इनोवा गाड़ी है। जिसको सरदार सिंह पुत्र सागर सिंह निवासी पलसाना (सीकर) चलाता है। फेसबुक के माध्यम से गाड़ी को विक्रय हेतु मार्केट पेलेस एप और मेरी फेसबुक अकाउंट पर डाल रखा था। 7 जनवरी को करीब साढे 12 बजे गाड़ी चालक सरदार सिंह अपने गांव गाड़ी लेकर गया हुआ था। जहां दो-तीन लोग गाड़ी देखने घर पर आ गए। गाड़ी देखने के बाद उन्होंने ट्रायल के बहाने हाइवे तक चलने और उन्हें छोड़ देने को कहा। इसपर चालक ने उन व्यक्तियों को गाड़ी में बैठाकर हाइवे पर छोडऩे निकल गया। जहां हाईवे पर ईट भट्टे के पास गाड़ी में बैठा एक जना उतर गया और बोला कि गाड़ी में से ऑयल निकल रहा है। जिसपर गाड़ी चालक नीचे उतरा तो उस व्यक्ति ने गाड़ी चालक को धक्का मारकर गिरा दिया और तीनों जने गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने चारो ओर नाकाबंदी करवाई मगर गाड़ी का पता नहीं लगा।