27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलक झपकते ही चलती कार के चारों टायर यूं हो गए आसमां की ओर

चौमूपुरोहितान के राजस्व ग्राम धीरजपुरा में नाडा वाली ढाणी के पास धीरजपुरा से लाखनी जाने वाली सड़क पर अनियंत्रित होकर कार पलटी खाती हुई खेत में जा घुसी

2 min read
Google source verification
car accident

बावड़ी (सीकर). ग्राम पंचायत चौमूपुरोहितान के राजस्व ग्राम धीरजपुरा में नाडा वाली ढाणी के पास धीरजपुरा से लाखनी जाने वाली सड़क पर अनियंत्रित होकर कार पलटी खाती हुई खेत में जा घुसी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तहसील अध्यक्ष गोपाल गुरावा ने बताया कि वार्ड नौ के वार्ड पंच सुरेश कुमार वर्मा के खेत में दोपहर में करीब दो बजे अचानक अनियंत्रित होकर कार पलटी खाती हुई खेत में घुस गई।


खेत का मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि जब कार पलटी खाई तब हम लोग खेत में काम कर रहे थे। कार लाखनी से धीरजपुरा की तरफ आ रही थी। जैसे ही कार पलटी खाने के बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गये। ग्रामीणों ने रींगस पुलिस थाना में फोन से सूचना दी गई हैं। ग्रामीणों की मदद से कार को सीधी की गई।

अधिकारियों ने डाल रखी है कान में ऊंगली


दांतारामगढ़ . प्रशासन जनप्रतिनिधियों व आमजन की शिकायतों के प्रति गंभीर नहीं है। सम्पर्क पोर्टल पर एक माह में शिकायत का निस्तारण करने वाली सरकार के पास एक साल से भी अधिक समय से पड़ी शिकायतों का समाधान नहीं हो रहा है। दांतारामगढ़ बस स्टैंड पर अतिक्रमण की मामला डेढ़ साल से अटका है। अतिक्रमण मानने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा।

सरकार स्वच्छ भारत पर जोर दे रही है, प्लास्टिक थैली पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है, दांतारामगढ़ ग्राम पंचायत ने अलग से प्रस्ताव लेकर हजारों रुपए खर्च कर प्लास्टिक बंद करवाई, बार बार आग्रह व सूचना के बाद प्रशासन ने छह माह में मात्र एक बार धरपकड़़ की और अब प्रशासन की ढिलाई के कारण दांतारामगढ़ में प्लास्टिक थैलियो का उपयोग धड़ल्ल्ेा से होने लगा है।

पूरे दांतारामगढ़ क्षेत्र तके सड़के टूटी पड़ी है, दांता की हालत बेहद खस्ता है, रामगढ़ के मुख्य बस स्टैंड पर मात्र सौ मीटर सड़क की मरम्मत का आश्वासन तीन माह पहले पंचायत समिति की बैठक में दिया, लेकिन मरम्मत तो दूर की बात है। यह तो उपखण्ड मुख्यालय की बानगी मात्र है बाकि क्षेत्र के लोग रोज अधिकारियो के चक्कर लगा रहे हैं।