21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो कारों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, देखने वालों के खड़े हो गए रौंगटे

इस दौरान सामने से आ रही कार से इमरान की गाड़ी टकरा गई। बाद में दोनों क्षतिग्रस्त कारों को रोड से हटवाया गया।

2 min read
Google source verification
cars accident

दो कारों की आमने-सामने हुई जबर्दस्त भिड़ंत, देखने वालों के खड़े हो गए रौंगटे

लक्ष्मणगढ़. सालासर रोड पर भूड़ा बड़ा स्टैंड से पहले गुरुवार दोपहर को दो कार की आमने-सामने जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। दोनों ही गाडिय़ा सामने से बूरी तरफ पिचक गई। लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने दोनों गाडिय़ों से घायलों को बाहर निकलवाया। सभी घायलों को सीकर रैफर कर दिया गया। थानाप्रभारी मुकेश कुमार कानूनगो ने बताया कि कार में बैठे सालासर निवासी शिवकुमार, सांवरमल, दक्षवीर व राजू दोपहर में लक्ष्मणगढ़ से अपने गांव सालासर जा रहे थे। रास्ते में भूमा गांव के पास सामने से आ रहे नेछवा निवासी इमरान ने अपनी कार को भिड़ा दिया। इमरान कार को तेजी गति से चला जा रहा था, अचानक गाड़ी के सामने एक बाईक सवार आ गया तो उसका बचाने के चक्कर में इमरान ने गाड़ी को गलत साइड में मोड़ दिया। इस दौरान सामने से आ रही कार से इमरान की गाड़ी टकरा गई। बाद में दोनों क्षतिग्रस्त कारों को रोड से हटवाया गया।

पुलिस थाने में एक साथ इतने वाहनों को देखकर हर कोई रह गया हैरान, जानिए क्या है वजह

विस क्षेत्रों में 42 कार्य मंजूर

सीकर. विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत श्रीमाधोपुर, धोद, खण्डेला में विधायक कोटे से 50 लाख 16 हजार 750 रुपए के 42 कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की हैं। कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा के क्षेत्र में 9 लाख 9 हजार रुपए की लागत से 12 नए कार्यों होंगे। धोद विधायक गोरधन वर्मा के कोटे से ग्राम मुकुन्दपुरा, सेवद बडी, पेवा, भुवाला, पालवास, खूड, गोठड़ा भूकरान, बिडोली, सबलपुरा, टांटणवा, तासरबडी, दीपपुरा में आईसीटी कम्प्यूटर लैब बनाई जाएगी। खण्डेला विधायक बंशीधर खण्डेला के क्षेत्रा में पंचायत गोकुल का बास, पनिहार बास, कैरपुरा, दूधवालों का बास, दुल्हेपुरा, कांवट, खटून्दरा, कोटड़ी घायलान, बामणवास, ढ़ाणर नवोडी, ढाणी कड़वाला, कारोई, रलावता, फतेहपुर, गोकुलका बास, जुगलपुरा, आभावास, में आईसीटी कम्प्यूटर लैब, जीएलआर टंकी निर्माण सहित अन्य कार्य होंगे।


रमजान 2018 विशेष : यहां एक ही छत के नीचे हैं मंदिर-दरगाह, साथ-साथ होती पूजा-इबादत