12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

केंद्र की टीम ने जांची अस्पतालों की सेहत

केन्द्र सरकार की टीम ने गुरुवार को जिले के अस्पतालों की स्थिति जानी। टीम ने जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Feb 07, 2020

केंद्र की टीम ने जांची अस्पतालों की सेहत

केंद्र की टीम ने जांची अस्पतालों की सेहत

सीकर.

केन्द्र सरकार की टीम ने गुरुवार को जिले के अस्पतालों की स्थिति जानी। टीम ने जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल के ओटी और लेबर रूम की व्यवस्थाओं को जाना। टीम की सदस्य डॉ. वंदना शर्मा और डॉ. बिंदिया शर्मा ने थिएटर में ऑपरेशन टेबल सहित तमाम सुविधाओं व उपकरणों का बारीकी से जायजा लिया।


इस दौरान रिकॉर्ड संधारण की जांच भी की गई। दक्षता मेंटर डॉ. सावित्री भामू ने ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्थाओं और रिकॉर्ड संधारण की जानकारी दी। टीम ने अस्पताल में क्वालिटी सर्किल के डॉ महेंद्र बलारा, डॉ मुकेश कुमार, राजेश बाटड, अनिल बाजिया से व्यवस्थाओं के संबंध में सवाल पूछे जिनका उत्तर सही निकला। टीम ने थियेटर की व्यवस्थाओं व रिकॉर्ड संधारण के आधार पर प्रदेशभर का मॉडल ऑपरेशन थिएटर बनाने की अनुशंसा करने की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी दी जाएगी। इस दौरान आरसीएचओ डा. निर्मल सिंह, पीएमओ डा. अशोक चौधरी, जनाना अस्पताल के प्रभारी डॉ. बी.एल. राड मौजूद रहे।