
केंद्र की टीम ने जांची अस्पतालों की सेहत
सीकर.
केन्द्र सरकार की टीम ने गुरुवार को जिले के अस्पतालों की स्थिति जानी। टीम ने जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल के ओटी और लेबर रूम की व्यवस्थाओं को जाना। टीम की सदस्य डॉ. वंदना शर्मा और डॉ. बिंदिया शर्मा ने थिएटर में ऑपरेशन टेबल सहित तमाम सुविधाओं व उपकरणों का बारीकी से जायजा लिया।
इस दौरान रिकॉर्ड संधारण की जांच भी की गई। दक्षता मेंटर डॉ. सावित्री भामू ने ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्थाओं और रिकॉर्ड संधारण की जानकारी दी। टीम ने अस्पताल में क्वालिटी सर्किल के डॉ महेंद्र बलारा, डॉ मुकेश कुमार, राजेश बाटड, अनिल बाजिया से व्यवस्थाओं के संबंध में सवाल पूछे जिनका उत्तर सही निकला। टीम ने थियेटर की व्यवस्थाओं व रिकॉर्ड संधारण के आधार पर प्रदेशभर का मॉडल ऑपरेशन थिएटर बनाने की अनुशंसा करने की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी दी जाएगी। इस दौरान आरसीएचओ डा. निर्मल सिंह, पीएमओ डा. अशोक चौधरी, जनाना अस्पताल के प्रभारी डॉ. बी.एल. राड मौजूद रहे।
Published on:
07 Feb 2020 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
