
जानलेवा बन रहा चाइनीज मांझा, हुआ ये हादसा
एक का चाइनीज मांझे से गले में लगा कट, दूसरा छत से गिरा
सीकर। चाइनीज मांझा जानलेवा बनता जा रहा है और इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी न तो लोग इससे सबक ले रहे हैं और न ही प्रशासन का इस तरफ ध्यान है। जिले के नीमकाथाना कस्बे में चाइनीज डोर की चपेट में आने से एक मासूम घायल हो गया।
नीमकाथाना. पतंगबाजी करते अगल-अलग हादसे में दो बच्चें घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय निशान सुबह अपने पिता के साथ बाइक पर आगे बैठक कर जा रहा था। इसी दौरान शाहपुरा रोड पर मुकेश साउंड के पास रास्ते से जा रही चाइनीज मांजे की डोर अचानक बच्चे के गले में आ गई। जिससे उसकी गर्दन में कट लग गया। परिजन घायल मासूम को राजकीय कपिल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। इसी प्रकार समीपवर्ती गांव बबई में शाम को बच्चों के साथ पतंग उड़ाते समय अर्जुन सिंह छत से नीचे गिर गया। परिजन घायल अर्जुन को राजकीय कपिल अस्पताल लेकर पहुंचे। सिर में चोट लगने के कारण बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Published on:
28 Dec 2018 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
