16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

patrika changemaker abhiyan : जीतने के बाद दूर भागने वाला नेता नही ,बदलाव कर जनता के बीच रहने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए

कस्बे के कैम्ब्रिज पीजी गल्र्स कॉलेज में गुरुवार को चेंजमेकर अभियान गोष्ठी का आयोजन हुआ।

2 min read
Google source verification
changemaker


कांवट. कस्बे के कैम्ब्रिज पीजी गल्र्स कॉलेज में गुरुवार को चेंजमेकर अभियान गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने जातिगत आधार पर राजनीति समाज व देश के लिए घातक बताते हुए गिरते हुए राजनीति के स्तर पर खुलकर विचार व्यक्त किए। भागीरथमल खारडिय़ा ने कहा कि राजनीति का स्तर पर काफी गिर चुका है। नेता जीतने के बाद लोगों के बीच जाकर उनकी बात सुनने की बजाय दूरी बना लेते है। जनता को बदलाव कर जनता के बीच रहने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए। सांवरमल सैनी ने शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य करने, पटेल सेवा समिति अध्यक्ष शक्तिसिंह तंवर ने स्वच्छ छवि व इमानदार लोगों को आगे लाने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु बंसल ने कहा कि युवा वर्ग को नैतिक जिम्मेदारी समझते बदलाव की ओर जाना चाहिए। मुलचंद वर्मा ने कहा कि जातिवाद व वंशवाद की राजनीति खत्म होनी चाहिए। मुकेश सैनी ने कहा कि युवाओं व नये लोगों को मौका मिलना चाहिए। इस दौरान हरिसिंह भादवा, ग्राम
विकास समिति अध्यक्ष महेन्द्र खोखर, कालूराम वर्मा, रोहिताश वर्मा, रामस्वरूप वर्मा आदि मौजूद रहे।

सीकर में सडक़ पर नशे में दौड़ रही जिदंगी, इन आंकड़ों को देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन-

हवेली पर कब्जा करने वालों को जेल
दांतारामगढ़. दांता कस्बे में बेशकीमती पुरानी हवेली पर कब्जा करने वाले दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। दांता चौकी प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि दांता में हवेली पर अवैध कब्जा व चोरी के आरोप में दांता के ही वार्ड 21 निवासी नन्दकिशोर शर्मा व अमरपुरा के गिरधारीलाल राड़़ को गिरफ्तार किया गया था। एक दिन के पुलिस रिमाण्ड के बाद गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया।

बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने आई महिला को दो बालिकाओं ने लूटा, एक को छुड़ाने के लिए दूसरी महिला से भिड़ी

सीकर में गर्मी ने बढ़ाई पेय पदार्थों की चार गुना खपत,रोजाना बिकता है लाखों की छाछ-दही