
मुख्यमंत्री गहलोत का पीएम पर बड़ा हमला, कहा- आजादी के बाद किसी ने पीएम पद की गरिमा घटाई है तो वह मोदी है
लक्ष्मणगढ़।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरूआत आज सीकर के लक्ष्मणगढ़ से कर दी है। सीएम गहलोत ने आज लक्ष्मणगढ़ में आयोजित सभा में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। गहलोत ने कहा मोदी कहते हैं 70 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया लेकिन हमने देश में लोकतंत्र जिंदा रखा और आप पीएम बने यह उपलब्धि है। मोदी फिल्मों के एक्टर की तरह लटके झटके करते हैं। मोदी सिर्फ मन की बात करते है। मोदी बॉलीवुड के लायक हैं। अगर मोदी फिल्मों में जाते तो देश दुनिया में छाप छोड़ते। मोदी जहां भी उद्घाटन करते हैं अकेले रहते हैं पास में किसी भी को खड़ा नहीं होने देते। गहलोत ने कहा लक्ष्मणगढ से आज हमने चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। सीकर का इसके लिए हक बनता था जिले की विधानसभा की ज्यादातर सीटें कांग्रेस को मिली।
मोदी पर सवाल उठाने वाला देशद्रोही
गहलोत ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी पर सवाल उठाने वालों को देशद्रोही कहा जाता है। मोदी अगर दोबारा जीत गए तो पता नहीं चुनाव होंगे कि नहीं। मोदी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यह धारणा पीएम की गरिमा के लिए ठीक नहीं है। आजादी के बाद किसी ने पीएम पद की गरिमा घटाई है तो वह मोदी है।
Published on:
14 Mar 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
