12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीएम भजनलाल बोले- स्कूल हादसे के जो भी दोषी होंगे जरूर दंड मिलेगा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को सीकर जिले के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री ने मंडावरा में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण कर सभा को संबोधित किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Jul 27, 2025

cm bhajan lal sharma

फोटो पत्रिका

सीकर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को सीकर जिले के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री ने मंडावरा में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण कर सभा को संबोधित किया। सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिपलोदी में हुए स्कूल हादसे में मासूमों की जान चली गई। हादसे के जो भी दोषी होंगे उनको जरूर दंड मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ की राजनीति करने का काम किया है। हमने डेढ़ साल के शासन में कांग्रेस के पांच साल के शासन से ज्यादा काम करके दिखाया है। मैं विपक्ष को पूरे तथ्य और कागज सहित गिना सकता हूं। लेकिन विपक्ष के पास अनर्गल बातों के अलावा कोई मुद्दा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी की जनता से चुनाव के समय हमने यमुना का पानी लाने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत है और जल्द डीपीआर बनकर तैयार होगी। पिछली कांग्रेस सरकार के समय पेपर लीक होने से युवाओं को दर्द मिला। भाजपा ने सत्ता में आते ही पेपर माफिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया। अब युवाओं को समय पर भर्तियां मिल रही है, इससे युवाओं में सिस्टम के प्रति विश्वास जगा है।

पौधे लगाने के साथ बच्चों की तरह पालें भी

सीएम ने कहा कि पौधे लगाने में राजस्थान आगे बढ़ रहा है, इसलिए धोरों में भी हरियााली बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी बच्चों की तरह उठानी होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के सामूहिक प्रयासों की वजह से मन की बात में भी पीएम मोदी ने राजस्थान के हरियालों अभियान का जिक्र किया है।