23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Sikar Live : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची श्रीमाधोपुर, प्रबुद्धजनों और लाभार्थियों के साथ कर रही है जनसंवाद

सीकर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चार दिवसीय सीकर दौरे के तहत सोमवार को सीएम श्रीमाधोपुर पहुंची।

2 min read
Google source verification
CM in Shri madhopure

सीकर.

सीकर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चार दिवसीय सीकर दौरे के तहत सोमवार को सीएम श्रीमाधोपुर पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री का सांसद सुमेधानंद सरस्वती विधायक झाबर सिंह खर्रा और जिला अध्यक्ष मनोज सिंघानिया ने स्वागत किया। सीएम यहां सरस्वती गार्डन में भाजपा कार्यकर्ताओं से जनसंवाद करेगी। इसस पहले मुख्यमंत्री ने छात्राओं को स्कूल वितरित की और बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान और आंगनबाड़ी प्रवेसोत्सव के अंतर्गत बालिकाओं को स्कूल किट वितरण किए। सीएम ने दो बेटियों के जन्म के बाद परिवार नियोजन अपनाने पर पांच महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री अमृत प्रबुद्धजनों और लाभार्थियों के साथ कर रही है जन संवाद।

खाटूश्यामजी में लिया फीडबैक

खाटूश्यामजी में दो दिवसीय प्रवास के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से श्रीमाधोपुर के लिए हुई रवाना, इससे पहले मुख्यमंत्री ने होटल लखदातार में अधिकारियों से फीडबैक लिया, जहां श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान पलसाना मंडी चेयरमैन प्रभु सिंह शेखावत आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर आभार जताया।

66 करोड़ से बदलेगी खाटू की तस्वीर


इसस पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को खाटूश्यामजी में नगर पालिका की घोषणा करते हुए खाटूनगरी के लिए 66 करोड़ विकास कार्य के लिए खर्च करने की बात कही। खाटूश्यामजी मंदिर क्षेत्र को एक ‘टेम्पल टाउन‘ के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। इसके लिए 66 करोड़ रूपए से विकास कार्य होंगे। इससे देशभर से आने वाले श्याम भक्तों को श्यामनगरी में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने खाटू धाम के विकास के लिए खाटू मंदिर विकास समिति एवं अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा भी थे।

Read More :

CM Visit Sikar : खाटूश्यामजी में बाबा श्याम की शरण में सरकार, 66 करोड़ से बदलेगी खाटूनगरी की तस्वीर

CM Sikar Visit : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खाटूश्यामजी में बेटियों का किया दुलार, देखे तस्वीरें

CM Visit Sikar : चुनावी साल में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खाटूश्यामजी को दी बड़ी सौगात, अब टेंपल टाउन के रूप में विकसित होगा खाटूधाम