17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपीजेएस विवि में प्रतियोगिता का आगाज, बॉक्सरों ने दिखाया दम

प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाडि़यों में उत्साह

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Jun 23, 2022

प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाडि़यों में उत्साह

प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाडि़यों में उत्साह


सीकर.
ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में 38 वीं राजस्थान स्टेट पुरुष और 22वीं महिला स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैपियनशिप का आगाज हुआ। बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ जोगेंद्र सिंह ,फतेह सिंह राठौर, अध्यक्ष (राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन) नरेन्द्र कुमार निर्वाण, सचिव(राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन) और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता अनूप कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया। वही इस मौके पर ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ जोगेंद्र सिंह और रजिस्ट्रार डॉ रुपेंद्र उदावत ने तीनों मुख्य अतिथियों का स्वागत किया । इस प्रतियोगिता में 22 जिलों के प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं । जिसमें 168 पुरुष और 73 महिला बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं। वही ओपीजीसी यूनिवर्सिटी कि अगर खेलों की बात करें तो यूनिवर्सिटी का सफर शानदार रहा है। यूनिवर्सिटी ने इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में 50 से ज्यादा पदक जीते हैं। खेलों में यूनिवर्सिटी जिस तरीके से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसकी सबसे बड़ी वजह है यूनिवर्सिटी के फाउंडर डॉ जोगिंदर सिंह खुद एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते इसलिए उनका खेलों के प्रति काफी रुझान है। यूनिवर्सिटी में खेलों के लिए हर आधुनिक तकनीक को आजमाया जा रहा है। खेलों के लिए ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में कई राष्ट्रीय स्तर के अच्छे देशी और विदेशी कोच है। ओपीजेएस यूनिवर्सिटी कैंपस में भी तकरीबन सभी खेलों के इंडोर और आउटडोर स्टेडियम मौजूद है। जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं। हाल ही में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी ओपीजेएस यूनिवर्सिटी ने देशभर की 1100 यूनिवर्सिटियों में 17 स्थान हासिल किया था ,वही राजस्थान में सरकारी और प्राईवेट यूनिवर्सिटी में टॉप 20 में जगह बनाने वाली एकमात्र यूनिवर्सिटी थी।