
राजस्थान में यहां आरओबी की दीवार में आई दरार, प्रशासन ने रास्ते को किया वन वे
सीकर/श्रीमाधोपुर. कस्बे के श्रीमाधोपुर-रींगस रेल लाइन पर मानपुरिया फ ाटक पर रेलवे द्वारा 2017 में बनाए गए फ्लाईओवर की दीवार में शनिवार सुबह कंकीट गिरना शुरू हो गई। जिससे आसपास के लोगों में पुलिया में दरार आने से भय व्याप्त हो गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश ढबास ने बताया कि रेलवे द्वारा इस पुलिया का निर्माण 2017 में किया उसके बाद अगस्त 2018 को चालू किया था। 2020 में पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर किया गया था। शनिवार सुबह श्रीमाधोपुर साइड से अंडरपास से निकलते ही पुलिया के बने पैनलों के जॉइंट में दरार आने से कंकरीट गिरने लगी। सूचना पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ढबास ने फ्लाईओवर पर पेड़ की टहनियां डालकर वन वे किया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सके। ढबास के अनुसार पुलिया के लिए बनाई गई दीवारों के बाहर की साइड में आरी वाल में करीब 2.3 फीट में फिल्टर मीडिया डाला जाता है, जिससे एयर व पानी निकासी आराम से हो सके। पैनल के जॉइंट में दरार आने से कंकरीट निकलने लग गया। फिलहाल दरार वाली जगह यातायात को वनवे कर दिया गया है। तथा रिपेयर आरओबी बनाने वाली कंपनी के इंजीनियर व रेल विभाग के जिम्मेदारों के आने का इंतजार है उनके आने के बाद काम शुरू किया जाएगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मौका मुआयना कर दरार वाली जगह बैरिकेड लगाने या पुलिस के जवान लगाने की बात कही है।
Published on:
24 Jun 2023 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
