
criminal Arrested Demo in Sikar police Line
सीकर.
पुलिस लाइन सीकर में सोमवार को खूंखार अपराधी घुस गए, जिन्हें कोबरा टीम ने तत्काल काबू में कर लिया, जिससे वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। हालांकि ये सब हकीकत में नहीं हुआ है बल्कि सीकर पुलिस के वार्षिक निरीक्षण का डेमा था। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सतर्कता) डीसी जैन निरीक्षण करने आए थे। उनके सामने पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों ने अपराधियों को पकडऩे का डेमा दिया, जिसमें दो खूंखार अपराधी नाकाबंदी तोड़कर भाग जाते हैं, जिन्हें बाद में पुलिस पकड़ लेती है।
READ MORE AT
गैंगवार को तोडऩे पर रहेगी पुलिस की नजर
पुलिस लाइन में डेमो व परेड का निरीक्षण करने के बाद डीसी जैन ने क्राइम मिटिंग ली, जिसमें उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस का अगला निशाना गैंगवार को तोडऩे पर रहेगा। ताकि गैंगस्टरों की बढ़ती ताकत को कमजोर कर उनके गुर्गों को पनपने से पहले ही काबू में किया जा सके।
सोमवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में क्राइम मिटिंग के दौरान एडीजीपी डीसी जैन ने बढ़ती गैंगवार पर विशेष फोकस रखा। अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को पाबंद किया और हार्डकौर बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करने से कोई भी मौका नहीं चूकने की हिदायत दी।
मिटिंग के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस(सतर्कता) धर्मचंद जैन ने बढ़ती अपराध की घटनाओं पर चिंता जाहिर की। गैंगवार को कुचलने के लिए इनके गुर्गों की पहचान कर इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस थानों में कम्प्युटर ऑनलाइन की प्रक्रिया में टें्रड होने तथा रिकार्ड को मेंटेन रखने की बात कही। इसके अलावा थानों में फरियाद लेकर आने वाले परिवादी को प्रेम से सुनने और दर्ज कराई गई शिकायत या रिपोर्ट पर तुरंत प्रभाव से एक्शन लेने के आदेश दिए।
अन्यथा ढि़लाई बरतने पर संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बात स्वीकारी। इस पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने और निर्देशों की पालना का विश्वास दिलाया। मिटिंग के दौरान एएसपी डा. तेजपाल सिंह, शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़, एसएचओ रविंद्र प्रताप सिंह, राममनोहर, अरविंद सिंह शेखावत, अभय सिंह, सुरेश चौहान, शब्बीर खान सहित जिलेभर के अधिकारी मौजूद थे।
आज यह रहेगा कार्यक्रम
एडीजीपी डीसी जैन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक व सीओ सीटी कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दादिया थाने का निरीक्षण कर जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। गौर तलब है कि डीसी जैन दो दिन के सीकर दौरे पर हैं।
Published on:
28 May 2018 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
