6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लॉट पर कब्जा करने आए बदमाश पुलिस को देख भागे, 13 गिरफ्तार

सीकर. सबलपुरा में प्लॉट में घुसकर तोडफोड कर कब्जा कर रहे 13 बदमाश युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 9 लग्जरी गाडिय़ों को भी जब्त कर लिया है।

2 min read
Google source verification
The foundation of houses being weakened by water filled in empty plots

The foundation of houses being weakened by water filled in empty plots

सीकर. सबलपुरा में प्लॉट में घुसकर तोडफोड कर कब्जा कर रहे 13 बदमाश युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 9 लग्जरी गाडिय़ों को भी जब्त कर लिया है। डीएसपी सिटी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सबलपुरा में रात को एक प्लॉट पर तोडफोड कर कब्जा करने की शिकायत मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एएसपी देवेंद्र कुमार शर्मा, थानाधिकारी कन्हैयालाल व पवन कुमार चौबे भी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का एक्शन प्लॉन करीब डेढ़ घंटे तक चला। बदमाश गाडिय़ों को छोड़ कर पैदल ही भागने लगे। एक-एक बदमाश को पुलिस ने घेराव कर पकड़ लिया। पुलिस ने नवीन मील पुत्र किशोर सिंह मील निवासी तोदीनगर, बाबूलाल पुत्र जीवणराम निवासी कांसली, चंद्रभान पुत्र बृजमोहन निवासी कांसली, पकंज कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी पुराछोटी, अनस पुत्र अब्दुल सलीम निवासी बिसायतियान मोहल्ला, भवानी सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी उटालड चूरू, सद्दाम पुत्र नत्थू निवासी कांसली, शाहरूख पुत्र आजम खां निवासी कांसली, सुखबीर पुत्र श्रवण निवासी भीलूंडा नेछवा, आशीष पुत्र महावीर प्रसाद निवासी घाटवा, सोनू उर्फ सोनाराम पुत्र मोहनलाल निवासी हर्ष, वीरेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी पुराबड़ी, जगमाल सिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी पुराबड़ी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक सफारी, कैंपर, स्कार्पियों, बोलेरो, थार सहित नौ गाड़ी बरामद की है। शाहरूख खान पुत्र असलम खान निवासी सबलपुरा ने मकान में तोडफोड कर कब्जा किए जाने और 1.43 लाख रुपए लूट का मामला दर्ज कराया है। गिरफ्तार बाबूलाल के खिलाफ 6, चंद्रभान के खिलाफ 3, वीरेंद्र के खिलाफ 1 अपराधिक मामला दर्ज है।

तोडफोड कर ले जा रहे थे सामान
सबलपुरा में शाहरूख के प्लॉट पर बदमाश लग्जरी गाडियों को लेकर पहुंचे। बदमाशों ने प्लॉट में घुसकर तोडफोड शुरू कर दी। मुख्य गेट को तोड डाला। छत पर पानी की टंकी को तोड़ डाला। बाहर लगे बिजली के मीटर को उखाड़ दिया। प्लॉट के अंदर बने कमरे को पूरी तरह से तहस-नहस कर डाला। बदमाश गेट व अन्य सामान को गाड़ी में रखकर ले जा रहे थे। प्लॉट के चारों ओर घेराव बनाकर लाठी व डंडों के साथ खड़े हुए थे। गांव के लोग भी डऱ के कारण प्लॉट के पास आ नहीं रहे थे। बदमाशों ने प्लॉट में तोडफोड का विरोध करने पर लोगों से मारपीट भी कर डाली। बदमाशों के कारण डऱ से ग्रामीण घरों से ही दुबक कर चुपचाप देख रहे थे।

पुलिस को देखकर दौड़े बदमाश
सबलपुरा में प्लॉट में तोडफोड कर कब्जा करने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद डीएसपी सिटी वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की संख्या कम थी। इसके बावजूद तत्काल घेराव बनाकर पुलिस की टीम बदमाशों को पकडऩे के लिए दौड़ी। पुलिस को देखकर बदमाश गाडियों को लेकर भागने लग गए। अंधेरा व रास्ता सहीं नहीं होने के कारण बदमाश गाडियों को छोड कर पैदल ही भागने लग गए। तब पुलिस टीम ने एक-एक कर 13 बदमाशों को दबोच लिया। मौके पर बदमाशों को ले जाने के लिए बस मंगवाई गई। क्रेन के जरिए गाडियों को थाने पर लाया गया।