
loot
सिंघाना. कुठानिया गांव में करीब साढे तीन महीने पूर्व फायरिंग करने के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी की निशानदेही से देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि कुठानिया गांव में बहन के ससुराल में फायरिंग करने के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे गुर्जरवास निवासी दिलीप उर्फ सेडिया की निशानदेही से आरोपी के घर से देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। थानाधिकारी यादव ने बताया कि आरोपी से वारदात को काम में ली गई गाड़ी व वारदात में शामिल अन्य लोगों की गहनता से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि 17 जनवरी 2018 को कुठानिया निवासी भगवती प्रसाद गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी कि गुर्जरवास निवासी दिलीप उर्फ सेडिया गुर्जर , सुंदरपुरा (कोटपूतली) निवासी प्रदीप व अन्य साथियों के साथ गाड़ी में भरकर आए तथा लाठियों से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने हवाई फायर किया तथा उसकी पुत्रवधू का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर रखी थी।
15 मिनट में पूरी हुई बैठक
नवलगढ़. नगर पालिका सभागार में सोमवार को नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक हुई। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने की। बैठक महज 15 मिनट चली। ईओ अनिता खीचड़ ने बैठक का एजेंडा पेश किया। बैठक में पार्षदों ने सभी एजेंडा सर्व सहमित से पारित कर दिया। बैठक में पार्षदों ने शहर में पेयजल की समस्या की बात रखी। पार्षदों ने कहा कि शहर में पेयजल की भारी समस्या बनी हुई है। गर्मी शुरू होने के साथ ही पेयजल की समस्या शुरू हो चुकी है। जलदाय विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बैठक में पार्षद बाबूलाल कुमावत, अनदान खत्री, प्रकाश गुर्जर समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Published on:
01 May 2018 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
