
राजस्थान में यहां खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई
सीकर/पाटन. क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्यालोदड़ा मोड़ पर हरियाणा बॉर्डर के समीप गुरुवार को दिल्ली से खाटूश्यामजी जा रहे एक श्रद्धालुओं की कार ड्राइवर को नींद की झपकी आने से सड़क से नीचे उतर गई। जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पुत्र सोनाराम निवासी नई दिल्ली अपनी कार से परिवार सहित साथ खाटूश्याम जी के मेले में जा रहे थे। तभी अचानक नींद की झपकी आने से गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बालक अमृत पुत्र अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस कारण कार में सवार लोग घायल हो गए। हादसे में एक डेढ़ साल का बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला व राजकीय रेफरल चिकित्सालय पाटन ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल नीमकाथाना के लिए रेफ र कर दिया गया। जहां उनका उपचार जारी है। कार चालक रमेश कुमार ने बताया कि मन्नत पूरी होने के बाद हाल ही में खरीदी गई नई कार से बाबा खाटू श्याम के धोक लगाने जा रहे थे। तभी अचानक यह हादसा हो गया। हादसे में क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया।
Published on:
23 Feb 2023 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
