
श्याम दरबार में चढाया 1551 फिट लंबा निशान। फोटो: पत्रिका
सीकर। लखदातारी बाबा श्याम के देश-विदेश के हजारों श्याम प्रेमियों की ओर से शनिवार को रींगस से खाटूधाम तक निकाली गई निशान पदयात्रा ने इतिहास रच डाला। 16 किमी की इस पदयात्रा में श्याम भक्तों ने 1551 फिट का लंबा निशान हाथ में लिए हुए हारे के सहारे खाटू नरेश के जयकारे लगाते भजनों पर नाचते-झूमते श्याम नगरी की ओर बढे चले आ रहे थे। निशान यात्रा के आगे रथ पर सजी हुई शीश के दानी की झांकी में बाबा की जोत जल रही थी। यात्रा की अगवानी भजन गायक कन्हैया मित्तल ने की।
भक्तों ने बताया कि सुबह रींगस में निशान का विधि विधान से पूजन कर यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा विश्व शांति व बांग्लादेश के सनातनियों के धर्म की रक्षा के लिए यह यात्रा निकाली गई है। श्याम भक्तों ने निशान को बाबा के दरबार में अर्पित कर खुशहाली की कामना की। श्याम नगरी में यात्रा का जगह-जगह लोगों व व्यापारियाें ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से पदयात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीओ रींगस संजय बोथरा व थाना प्रभारी राजाराम लेघा की देखरेख में पुलिस के जवान यात्रा मार्ग व मंदिर मार्ग तक तैनात थे। गौरतलब है कि श्याम बाबा के दरबार में अब तक 51 फिट लंबा निशान अर्पित हुआ है।
Updated on:
07 Dec 2024 07:54 pm
Published on:
07 Dec 2024 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
