
ऑनलाइन ठगी होने पर डॉयल करें ये नंबर, घर बैठे होगी एफआईआर
सीकर. ऑनलाइन रुपए नहीं पहुंचने पर व्यापारी को कस्टरमर केयर पर कॉल करना भारी पड़ गया। शातिर ठगों ने युवक के खाते से 31 हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़त ने उद्योगनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। रघुनाथ सिंह पुत्र रामलाल निवासी देवीपुरा जयपुर रोड ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने हरिओम जोधपुर मिष्ठान भंडार के नाम से जयपुर रोड पर दुकान है। 19 जनवरी को भरत डिब्बेवाला को रुपयों का भुगतान करना था। तब उन्होंने 10 हजार रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। उनके पास रुपए जमा होने का मैसेज मिला। उनके पास रुपए नहीं पहुंचे। तब उन्होंने बैंक में जाकर रुपयों के लेनदेन को लेकर पूछताछ की। बैंककर्मचारियों ने उनसे कस्टमर केयर पर फोन कर जानकारी लेने को कहा। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट से कस्टमर केयर के नंबर लेकर कॉल किया। किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। 25 जनवरी को दोपहर करीब सवा तीन बजे कस्टमर केयर पर उनकी बात हुई। फोन पर युवक ने कहा कि आपके 10 हजार रुपए मेरे पास आ गए है। उसने कहा कि मैं आपको रुपए वापस कर देता हूं। कुछ देर के बाद एक मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया। उसने कहा कि जैसे मैं बोलता हूं, वैसे आप करते रहो। आपके रुपए खाते में आ जाएगें। उसने खाते की जानकारी मांगी। कुछ देर के बाद उसके मोबाइल पर रुपए कटने का मैसेज मिला। उनके खाते से 20789 और 987 रुपए निकाल लिए गए। उनके खाते से कुल 31776 रुपए काट लिए गए। उसने युवक के मोबाइल पर दोबारा कॉल किया। उसने कॉल रिसीव नहीं किया। उसने टूकॉलर पर युवक का नाम चैक किया तो उसका नाम साहिल एसके लिखा हुआ था। रुपए निकाले जाने पर उन्होंने उद्योगनगर थाने में मामला दर्ज कराया।
Published on:
29 Jan 2021 01:19 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
