21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: सदर थाने के उद्घाटन को लेकर IG और विधायक के बीच हुई कहासुनी, वीरेंद्र सिंह बोले- ‘ये कौन… मैं MLA’

सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन के दौरान विवाद आईजी अजयपाल लांबा और कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह में आपस में कहासुनी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Khatushayam police station

Khatushayam police station

Sikar News: राजस्थान में सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन का फीता काटने के दौरान विवाद हो गया। आईजी अजयपाल लांबा और कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह में आपस में कहासुनी हो गई। आईजी अजयपाल लांबा मंगलवार को दोपहर में खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन कार्यक्रम में गए थे। आईजी ने भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत के हाथ में कैंची दे दी।

इस पर कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह भड़क उठे। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कैंची छीनकर आईजी को फीता काटने के लिए कहा। लेकिन, आखिर में भाजपा नेता गजानंद कुमावत ने फीटा काटा। जिसके बाद विधायक के समर्थकों ने थाने के बाहर नारेबाजी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आखिर में BJP नेता ने काटा फीता

इस वीडियो में आईजी और कांग्रेस विधायक में बहस होती नजर आ रही है। विधायक की मौजूदगी में आईजी फीता काटने की कैंची भाजपा नेता के हाथ में पकड़ा देते हैं। जिस पर विधायक उनके हाथ से कैंची छीन लेते हैं। विधायक कहते हैं कि ये कौन है.. मैं विधायक हूं… फीता आप काटिए या एसपी साहब। इस पर आईजी कहते हैं कि फीता आप काट दीजिए, मैं नहीं काटूंगा। मेरा काम नहीं है ये…। आखिर में भाजपा नेता गजानंद कुमावत फीता काटकर अंदर चल जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल ने फिर बढ़ाई सियासी हलचल, बोले- ‘हमको मौका नहीं मिलता, पर्ची से मौके मिल जाते हैं’