8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में एक साथ इतने शिक्षक हो गए इधर से उधर, जिन्होंने आवेदन नहीं किया उनकी भी बदल दी जगह !

पूरे राज्य में 1401 राउमावि के प्रधानाचार्यों के तबादले किए हैं। अनेक को जिले में रखा गया है जबकि कइयों के जिले से बाहर भी किया गया है।

3 min read
Google source verification
education department 1401 teacher transfer in rajasthan

राजस्थान में शिक्षा विभाग ने एक साथ इतने शिक्षकों को कर दिया इधर से उधर, जिन्होंने आवेदन नहीं किया उनका भी आया नंबर

सीकर.

शिक्षा विभाग ने वरिष्ठ अध्यापकों की तबादला सूची जारी कर दी है। इस सूची में शेखावाटी के 360 शिक्षकों को इधर-उधर किया है। इनमें सीकर के 148 शिक्षक शामिल हैं। खास बात यह है कि जो शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे थे। नामांकन के साथ ही परिणाम भी सुधार दिया उनको भी हटा दिया गया। इसके अलावा जिन शिक्षकों ने आवेदन किया ऐसे अनेक शिक्षकों के तबादले नहीं किए, जबकि जिन्होंने आवेदन नहीं किए थे, उनकी भी जगह बदल दी गई।
कार्यालय उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा चूरू की ओर से शनिवार देर रात को मंडल के सीकर,चूरू व झुंझुनूं जिलों के वरिष्ठ अध्यापकों की तबादला सूची जारी कर गई। सूची में सबसे अधिक तबादले चूरू में शिक्षकों के किए गए हैं। जिनमें से दो-तीन को छोडकऱ बाकी के जिले में ही एक से दूसरे विद्यालय में तबादले किए गए हैं।तबादलों में दूसरा नंबर सीकर व तीसरा झुंझुनूं का है। तबादला सूची में वर्णित अध्यापकों को अपने नए विद्यालय में 29 मई तक कार्य ग्रहण करना होगा। उप निदेशक डा. महेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यभार ग्रहण व कार्यमुक्ति शालादर्पण या शाला दर्शन के माध्यम से करना होगा। कार्यमुक्त या कार्यग्रहण नहीं करने वाले अध्यापकों की सूचना कार्यालय को भिजवानी होगी।


रखना होगा ध्यान
संबंधित संस्था प्रधान को ध्यान रखना होगा कि कार्यमुक्त या कार्यभार ग्रहण करने वाला वरिष्ठ अध्यापक न्यायालय से स्थगन प्राप्त नहीं हो। कार्मिक लंबे समय से अनुपस्थित ना हो। कार्मिक की परिवीक्षा अवधि दो वर्ष पूरी हो चुकी हो। कार्मिक का पद व विषय विद्यालय में स्वीकृत पद व विषय समान हो। राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण शिक्षा सेवा नियम के तहत नियुक्त कार्मिक को शहरी क्षेत्र में पदस्थापित नहीं किया गया हो।


इतने आवेदन
अकेले सीकर जिले में 771 शिक्षक तबादला करवाना चाहते हैं। हालांकि सभी 771 आवेदन जिले से जिले के लिए ही हैं। इसके अलावा पूरे राज्य में अंतर जिले के तबादलों की संख्या करीब चालीस हजार है। इनमें से 26 हजार शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा तथा 14 हजार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधीन हैं। शिक्षा निदेशालय ने 20 अप्रेल तक तबादले चाहने वाले शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। इसके लिए प्रार्थन पत्र व्यक्तिगत रूप से जमा कराने, डाक से भेजने और ई-मेल के माध्यम से भेजने के विकल्प थे। राज्य में प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्कूलों में करीब चाल लाख शिक्षक हैं। तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम के 1 लाख 15 हजार और लेवल द्वितीय के एक लाख शिक्षक हैं। स्थानान्तरण पर प्रतिबंध लगा हुआ था।


राज्य में एक साथ 1401 के तबादले
सरकार ने आदेश जारी कर पूरे राज्य में 1401 राउमावि के प्रधानाचार्यों के तबादले किए हैं। अनेक को जिले में रखा गया है जबकि कइयों के जिले से बाहर भी किया गया है। तबादलों से कई खुश हैं तो कई परेशान भी हैं। आदेश के अनुसार सज्जन सिंह को बाडलवास, रमेश चंद बलाई को बिंजासी, सरोजदेवी को मलिकपुर, श्रीराम बगडिय़ा को बिडोली, श्रीभगवान शर्मा को सेवदबड़ी, श्यामलाल टेलर को बानूड़ा, सुमन को चारण का बास,संगीता मीणा को गोविंदपुरा,सुभाष वर्मा को केरपुरा, सुरेश कुमार यादव को कुरबाड़ा, विकास कुमार शर्मा को कोटड़ा, विशनकुमार महरिया को मेहरों की ढाणी, मोहनलाल को दूगोली, धर्मपाल नारनौलिया को होद, गोपाल को गोकुलकाबास, महेश कुमार शर्मा को श्रीमाधोपुर, मंगलचंद बलाई को ढाणी गुमानसिंह के राउमावि में प्रधानाचार्य लगाया है। इनके अलावा मुकेश शर्मा को गोविंदपुरा, प्रहलाद को तपलिया, प्रमोद कुमार को गोठड़ा तगेलान, पूरण कुमार को ढेहरा जोहड़ी, राकेश कुमार गढवाल को भोज्याणा जोहड़ा तथा रामचंद्र डंडिया को जेतूसर में लगाया गया है। यह सभी प्रधानाचार्य दूसरे जिलों से सीकर में आए हैं। इनके अलावा राममनोहर शर्मा को अजीतगढ़ से जयपुर लगाया गया है। रामचंद्र शर्मा को शाहपुरा से जुराथरा, सुल्तानराम पालीवाल को गुरारा से कांवट, भंवरलाल को लावंडा लगाया गया है। इनके साथ ही भींव सिंह मंगावा को झालरा से मालावाली श्रीमाधोपुर तथा गिरधारी लाल शर्मा को पाटोदा से किरडोली में प्रधानाचार्य लगाया गया है।


यहां इतने शिक्षक हुए इधर-उधर
जिला संख्या
चूरू 159
सीकर 148
झुंझुनूं 053
कुल 360