Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को अचानक रास्ते में दिखे बुजुर्ग भाजपा कार्यकर्ता, रुकवा दिया काफिला, जानिए फिर क्या हुआ…

Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री ने काफी देर तक पूर्व सरपंच से बात की और पुरानी यादों को ताजा कर पार्टी में काम करने के पुराने अनुभव साझा किए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Jun 19, 2025

madan dilawar

त्रिलोकपुरी में पूर्व सरपंच के साथ घर के बाहर बैठकर बातचीत करते मंत्री दिलावर- फोटो पत्रिका

राजस्थान सरकार के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार को सीकर जिले के दौरे पर रहे। जयपुर से सीकर जाते समय त्रिलोकपुरा से मंत्री का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान मंत्री दिलावर की नजर सड़क किनारे खड़े भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पूर्व सरपंच भवानी सिंह पर पड़ी।

पूर्व सरपंच के घर पहुंचे

मंत्री ने गाड़ी रूकवाकर पूर्व सरपंच की कुशलक्षेम पूछी और बाद में पूर्व सरपंच के आग्रह पर उनके घर पहुंच गए। बाद में मंत्री ने घर के दरवाजे के बाहर ही साधारण कार्यकर्ता की तरह बैठकर काफी देर तक पूर्व सरपंच से बात की और पुरानी यादों को ताजा कर पार्टी में काम करने के पुराने अनुभव साझा किए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मंत्री दिलावर का स्वागत भी किया। इस दौरान खंडेला विधायक सुभाष मील भी उनके साथ मौजूद रहे।

बावड़ी सफाई अभियान का आगाज

वहीं शिक्षामंत्री मदन दिलावर बुधवार को लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर रहे। उन्होंने बऊग्राम में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत बावड़ी सफाई अभियान का आगाज करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। दिलावर ने स्वच्छता, जल संरक्षण व पौधरोपण का ग्रामीणों के साथ अधिकारियों को पाठ पढ़ाया। मंत्री दिलावर ने पंचायत में सफाई नहीं होने पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा व विकास अधिकारी रोमा सहारण के सामने नाराजगी जताई।

यह वीडियो भी देखें

मंत्री दिलावर ने पूछा सवाल

उन्होंने कहा कि सफाई के लिए हर माह अलग से सरकार हर पंचायत को एक लाख रुपए देती है आखिर उन पैसों का करते क्या हो…। दिलावर ने विकास अधिकारी रोमा सहारण को कहा कि आप बता दो मैडम मैं कितने दिनों बाद वापस आऊ ताकि मुझे ग्राम पंचायतों में सफाई मिलेगी। सहारण ने एक महीने के अंदर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सफाई करवाने की बात कही। मंत्री ने कहा कि पंचायत के हर घर के सामने सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंदगी से बीमारी फैलती है और इससे लोग भी बीमार होते है। इसका पाप अधिकारियों को ही लगना है, क्योंकि सरकार को हर महीने बजट देकर अपना धर्म निभा रही है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए खुशखबरी, तबादले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया बड़ा अपडेट