
संस्कार विहीन शिक्षा समाज को पीड़ित करती है: सांसद
सीकर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम व समापन समारोह बुधवार को प्रधानजी का जाव में आयोजित किया गया। समारोह सांसद सुमेधानंद सरस्वती के मुख्य आतिथ्य में हुआ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जयपुर प्रांत प्रौढ़ प्रमुख बृजमोहन सैनी ने कार्यक्रम कि अध्यक्षता की। विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक जगदीश प्रसाद चोटिया, शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश पर्यवेक्षक संपत सिंह मंचस्थ थे। उप शाखा पिपराली अध्यक्ष अरूण कुमार महला ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर सांसद ने कहा संस्कार विहीन शिक्षा समाज को पीडित करती है। एक शिक्षित व्यक्ति का शोषण और संस्कारित व्यक्ति का पतन नही होता है। शिक्षक का दायित्व है कि वह समाज को शिक्षित और संस्कारित करें। प्रदेश पर्यवेक्षक ने कहा राष्ट्र हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक, शिक्षक हित में समाज की पूर्ति करते हुए संगठन के कार्यकर्ता अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि चोटिया ने शिक्षकों से कहा जब माता-पिता अपने बच्चे को शिक्षक के हाथों में सौंपता है तो वह यह समझता है कि मेरा बच्चा सुरक्षित, संरक्षित एवं मजबूत हाथों में है। एक शिक्षक का चरित्र इतना मजबूत होना चाहिए कि कोई उस पर लांछन लगाने से पहले सौ बार सोचे। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जिले के 25 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। जिला मंत्री यशवंत सिंह शेखावत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कहा प्रस्ताव सत्र में राज्य सरकार की ओर से स्कूलों को क्रमोन्नत करने के बावजूद शिक्षकों की नियुक्ति नही होने से स्कूलों की शैक्षिक स्थिति प्रभावित हो रही है। जल्द नियमित डीपीसी करके रिक्त पदों को भरने का प्रस्ताव पारित किया गया। राजकीय आधार पर किए जा रहे स्थानांतरण को बंद करके और स्थानांतरण नीति लागू करने का प्रस्ताव रखा गया। संयोजक कल्याण सिंह कस्वां ने कार्यक्रम में उपिस्थत सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुशीला रैवाड़ व बिहारी सिंह कविया ने किया।
रेसापी ने भेजा सरकार को 11 सूत्री मांग पत्र
राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्रधानाचार्य रेसा पी का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन बुधवार को कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के मारू सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर सिंह खर्रा ने की। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीईओ खींव सिंह शेखावत तथा विशिष्ट अतिथि एडीईओ रामचंद्र बगडिया, एडीईओ हरदयाल सिंह फगेडिया, डॉ कुलकिरण गढ़वाल, सीडीईओ सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल, प्रांतीय महिला संगठन मंत्री रीटा चौधरी, एसीबीईओ फतेहपुर बनवारी लाल नेहरा थे। मुख्य वक्ता शेखावत ने प्रशासनिक दायित्व, शिक्षा में नवाचार व शैक्षिक उन्नयन पर विचार व्यक्त किए। सर्वसम्मति से 11 सूत्री मांग पत्र का प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार को भेजा गया।
शिक्षकों की मांगे सरकार तक पहुंचाने का वादा
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में दूसरे दिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिता गिठाला ने शिक्षकों की मांगे सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता साहिल गुर्जर ने शिक्षक, शिक्षा व शिक्षार्थी विषय के साथ शिक्षा में नवाचारों पर जोर दिया। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शैतान सिंह गुर्जर ने संगठन की रीति नीति पर चर्चा की। इस अवसर पर सरोज गोदारा, महेंद्र भगत, सरिता चौधरी, सुशीला फगेडिया, उषा भास्कर, शिवपाल मूंड, प्रदेश महामंत्री गोपाल गोठवाल, सरपंच विक्रम सिंह, ख्यालीराम, बद्रीप्रसाद सहित काफी लोग मौजूद थे। जिलाध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर ने व्यक्त किया।
शिक्षक संघ शेखावत का मांग पत्र पारित
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के शैक्षिक सम्मेलन में दूसरे दिन सभाध्यक्ष महेश खीचड़ की अध्यक्षता में खुला सत्र शिक्षक भवन में रखा गया। 17 सूत्री मांग पत्र में पारदर्शी स्थाई स्थानांतरण नीति, शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य न करवाने, पीएफआरडीए बिल वापस लेने, एनईपी 2020 को वापस लेने, उप प्रधानाचार्य पद पर 50 पद सीधी भर्ती से भरने सहित अन्य मांगों का प्रस्ताव तैयार किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा व्यवस्था में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। जिलामंत्री नागरमल गढ़वाल ने पदाधिकारियों के सुझावों को संकलित किया। जिलाध्यक्ष विनोद पूनियां ने सदन से मांग पत्र का अनुमोदन करवाकर मांग पत्र को सरकार को भेजा। शिक्षकों को शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थी के हित में काम करने का आह्वान किया। इस दौरान श्रवण थालोड़, पोखरमल, सुमन भानुका, श्रीचंद महण, मुकेश बिजारणियां, बजरंग बिजारणियां, कैलाश नेहरा, शंकरलाल खोखर, बाबूलाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।
Published on:
29 Sept 2022 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
