13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fatehpur Shekhawati : कमाल कर दिया इस ईओ ने, खुद के आरोपों की जांच कर लिया बरी

https://www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
sikar

fatehpur

फतेहपुर. फतेहपुर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी के रैवेये से नाराज होकर कांग्रेसी पार्षद ने इओ के खिलाफ संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जांच के लिए फतेहपुर पालिका में आई शिकायत की खुद इओ ने ही जांच कर अपने को निर्दोष बता दिया। यही नहीं शिकायत का निस्तारण करने के लिए उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भी भेज दी। खुद के द्वारा की गई जांच में इओ ने शिकायतकर्ता से ना तो फोन पर बात की ना ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क किया। अपनी मर्जी से खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर नौ निवासी पार्षद मोहम्मद अलताफ ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नवनीत कुमार के खिलाफ छह मार्च को संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में लिखा कि अधिकाशी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा जनप्रतिनिधि से बात नहीं करते हैं। नगर पालिका में पक्षपात करते हैं और ऑफिस टाइम में भी अनुपस्थित रहते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद संपर्क पोर्टल से उक्त शिकायत नगर पालिका कार्यालय में भेज दी गई। पांच दिन में कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने दोबारा शिकायत प्रेषित कर कोई कार्रवाई नहीं होना बताया।

इसके बाद 13 मार्च को इओ नवनीत कुमार ने खुद पर लगे आरोप की जांच करते हुए लिखा कि इओ द्वारा जनप्रतिनिधियों से समान बाते की जाती है। ऑफिस समय में ऑफिस कार्य व मौका मुआयना के लिए बाहर जाते है। इस प्रकरण को निरस्त फरमाया जाए। शिकायतकत्र्ता के मुख्यमंत्री कार्यालय में भी शिकायत की गई। मुख्यमंत्री कार्यालय को यह भी लिखा कि वह विभाग की जांच से संतुष्ट नहीं है। जांचकर्ता की ओर से शिकायतकर्ता से संपर्क भी नहीं किया गया।

मेरे से बड़ा कौन है अधिकारी यहां: इओ
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार का कहना है कि नगर पालिका में उनसे बड़ा कोई अधिकारी नहीं है, तो मैं मेरी जांच किससे करवाता। मैं मेरी जांच जेइएएन से तो करवा नहीं सकता।