16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत की तर्ज पर अब रात को सीकर की सड़कों पर भी होगा यह काम

https://www.patrika.com/sikar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
sikar news

sikar

सीकर. सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों के कारण शहर में बेपटरी हो चुकी सफाई व्यवस्था में अब कुछ सुधार होगा। परिषद के नए 151 कर्मचारी मिलने से नियमित रूप से सफाई से महरूम शहर के बाहरी इलाकों तक परिषद की पहुंच होगी। नगर परिषद का मानस है कि सफाई कर्मचारी मिलने के बाद दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की टीम बनाकर रात्रि में शहर के प्रमुख बाजारों मे सफाई करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सूरत की तर्ज पर सीकर में भी रात को सड़कें साफ होंगी।


अभी ये क्षेत्र हैं वंचित


शहर की बाहरी कॉलोनी जिनमें पिपराली रोड, जयपुर रोड की कॉलोनियां शामिल है। मुख्य मार्गों से दूर इन कॉलोनियों में नियमित रूप से परिषद के वाहन कचरा उठाने नहीं पहुंच पाते हैं। इस कारण सफाई व्यवस्था पिछड़ती जा रही है। इसके अलावा इसका असर रैंकिंग पर पड़ रहा है। ऐसे में कर्मचारियों की टीम बनाकर इन क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा। जिससे शहर के लोगों को राहत मिले। नगर परिषद के पास 269 सफाई कर्मी ही हैं। 151 कर्मचारी मिलने से असर पड़ेगा।


बीच में छोड़कर चले गए
नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती के दौरान सफाई करने वाले कर्मचारी को पहले दिन ड्यूटी पर भेजा गया तो कई कर्मचारी अधिक शिक्षित होने के कारण बीच में ड्यूटी छोडकर चले गए। इस कारण भी कुछ परेशानी आ रही है।