
राजस्थान: डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने इस तरह बचाई जान
सीकर।
Fire in Truck After hit Divider : राजस्थान के सीकर जिले में सुबह एक ट्रक ( accident in Rajasthan ) मौसम की चपेट में आ गया। सुबह छाए घने कोहरे ( Dense fog in Fatehpur Rajasthan) की वजह से दृश्यता काफी कम थी। ऐसे में एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ट्रक का डीजल टैंक फटने से उसमें भीषण आग लग ( fire in truck at Fatehpur Sikar ) गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार फतेहपुर के रोलसाहबसर गांव में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरा इतना जबरदस्त था कि 5 मीटर के आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
जिसके चलतेे चालक को दिखाई नहीं दिया और ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक का डीजल टैंक फट गया जिससे उसमें आग लग गई। आग की लपटें देख आस पास के लोग दौड़ कर आए और दमकल विभाग को सूचना दी। आग से पूरा ट्रक जल गया। गनीमत रही कि चालक समय रहते उसमें से बाहर निकल आया। उसने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। ट्रक में प्लास्टिक का समान भरा था।
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
बता दें कि शेखावाटी में सर्दी का कहर जारी है। रविवार रात को सर्दी ने इस सीजन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया। सर्दी के साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरा इतना जबरदस्त था कि 5 मीटर के आगे देखना भी मुश्किल था। हाइवे पर वाहन चालक लाइट की रोशनी में रैंगते नजर आए। इसी के चलते यह हादसा हुआ। फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है।
Published on:
23 Dec 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
