1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली रामलीला में 22 फीट के कपड़े के रावण को राम ने जमीन से मारा था बाण, देखें दुर्लभ तस्वीर

सीकर. यह दुर्लभ तस्वीर बहुत मायने में खास है। यह तस्वीर 1954 की पहली रामलीला की है। इसमें दिखाई दे रहा रावण कपड़े का बना है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Oct 08, 2019

पहली रामलीला में 22 फीट के कपड़े के रावण को राम ने जमीन से मारा था बाण, देखें दुर्लभ तस्वीर

पहली रामलीला में 22 फीट के कपड़े के रावण को राम ने जमीन से मारा था बाण, देखें दुर्लभ तस्वीर


सचिन माथुर
सीकर. यह दुर्लभ तस्वीर बहुत मायने में खास है। यह तस्वीर 1954 की पहली रामलीला की है। इसमें दिखाई दे रहा रावण कपड़े का बना है। जिसका निर्माण शहर के व्यापारी बिड़दीचंद वेदी ने किया था। रावण की लंबाई करीब 22 फीट थी। जिसका दहन रामलीला के सबसे पहले राम हनुमान सिंह गहलोत ने किया था। तस्वीर 66 साल पहले के रौचक इतिहास की बयानगी है। जिसमें रावण वध के लिए राम ने जमीन पर खड़े होकर ही रावण पर बाण चलाया था। रावण दहन देखने के पहुंचे लोग भी परंपरागत धोती- कुर्ता और पगड़ी पहनावे में नजर आ रहे हैं। खास बात तस्वीर में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी भी है, जो उस दौर में पुलिस महकमे की यूनिफॉर्म रही नेकर में है। यह ऐतिहासिक तस्वीर पत्रिका को सांस्कृतिक मंडल की रामलीला में राम का अभिनय कर रहे मुरारी शुक्ला से मिली हैं।

36वां रावण मारेंगे शुक्ला
शहर के रामलीला मैदान में राम की भूमिका में मुरारी शुक्ला आज 36 वें रावण का दहन करेंगे। शुक्ला 1979 सांस्कृतिक मंडल से जुड़े थे। पांच साल छोटी भूमिका में रहने के बाद वह 1984 में पहली बार रामलीला के मुख्य पात्र राम बने। इसके बाद से वह लगातार राम के किरदार में रावण दहन कर रहे हैं।

44 फीट का रावण मारने रघुनाथ मंदिर से रवाना होंगे राम
शहर में 1953 में शुरू हुए रावण दहन के सिलसिले में रामलीला मैदान में मंगलवार को दशहरे पर 67वें रावण का दहन होगा। 44 फीट के रावण दहन के लिए शहर में पहले भगवान राम की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शाही लवाजमे के बीच शाम छह बजे रघुनाथ मंदिर से रवाना होगी। मंडल संयुक्त मंत्री जानकीप्रसाद इंदोरिया ने बताया कि शोभायात्रा जाटिया बाजार, सूरजपोल गेट से घंटाघर होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां आतिशबाजी के बीच राम रावण का दहन करेंगे। इस दौरान रथ पर राम व लक्ष्मण के अलावा हनुमान की भूमिका में श्याम सुंदर वर्मा होंगे। सुग्रीव बने रजत बहड़, विभीषण बने जितेन्द्र खड़ोलिया और अंगद बने सुभाष सैनी भी शोभायात्रा के रथ पर सवार होंगे।

फिल्म अभिनेता है राम लक्ष्मण
रामलीला में राम का अभिनय करने वाले शुक्ला व लक्ष्मण का अभिनय कर रहे राजीव जोशी फिल्म अभिनेता भी है। शुक्ला जहां कन्या दान, जय सालासर हनुमान, गुरुकुल, लाडो मरुधरा की शान, जय साहेब की और बाबो भात भर्यो गुजरी सरीखी फिल्मों के अलावा डीडी राजस्थान पर पानी बचाओ अभियान के विज्ञापन में अदाकारी के जलवे बिखेर चुके हैं। वहीं, राजीव जोशी भी जय सालासर हनुमान, बावलियो पंडित सहित कई फिल्मों व विज्ञापनों में अभिनय कर चुके हैं।

कुंभकरण, अहिरावण और मेघनाद का अंत
रावण से पहले रामलीला में सोमवार को कुंभकरण, अहिरावण और मेघनाद वध का मंचन हुआ। शुरू कुंभकरण को जगाने से हुआ। जिसके लिए रावण की पूरी फौज तरह तरह के उपाय करती नजर आई। आखिर में पकवानों की महक से कुंभकरण को उठाया गया। रावण को समझाने के बाद कुंभकरण राम के हाथों मारा गया। इसके बाद अहिरावण वध हुआ। लक्ष्मण ने मेघनाद को मौत के घाट उतारा। सभी योद्धाओं मरता देख रावण खुद युद्ध के मैदान में उतरा। जहां राम से युद्ध के दौरान उसने अगले दिन देख लेने की धमकी दी।