2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्यामजी में मासूम बच्ची समेत 5 जनों की मौत, एक मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त, श्रद्धालुओं की कार का टायर फटा

इस बीच खाटू मेला 2018 में पांच जनों की मौत भी हो गई है। इनमें एक मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पांचों मौत अलग अलग हादसों के कारण हुई

2 min read
Google source verification
khatushyamji

सीकर.
बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला खाटूश्यामजी में परवान पर है। अब तक लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में शीश झुका चुके हैं। आस्था के सैलाब का आलम यह है कि एक मिनट में 600 श्रद्धालु श्याम दर्शन कर पा रहे हैं। इस बीच खाटू मेला 2018 में पांच जनों की मौत भी हो गई है। इनमें एक मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पांचों मौत अलग अलग हादसों के कारण हुई हैं। खटूश्यामजी पुलिस ने शवों को सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया है।

VIDEO : फाल्गुन एकादशी 2018 से पहले खाटू मेले में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, दुनियाभर के श्याम भक्तों को हो रहा गर्व

खाटूश्यामजी पुलिस के अनुसार आगरा निवासी दारा सिंह खाटू मेले में दुकान लगाता है। उसकी पांच साल की बेटी चांदनी को ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। परिजन चांदनी को अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में सीकर रैफर किया था। सीकर से उसे जयपुर भेजा गया, मगर चांदनी को बचाया नहीं जा सका। जयपुर के रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

इसी तरह से झारखंड के धनबाद के गांव चिरगुडा निवासी दिलीप (58) की हार्ट अटैक से मौत हुई है। इसके अलावा खाटूश्यामजी पुलिस को मण्ढा रोड पर महेश शर्मा निवासी वार्ड 19 खण्डेला की पत्नी ऊषा देवी (50) मृत अवस्था में मिली। ऊषा की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

चौथी मौत कोलकाता की मेघा (66) की हुई है। कोलकाता निवासी हरिराम जोशी की पत्नी मेघा की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे खाटूश्यामजी सीएचसी में लेकर आए। यहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया, मगर रास्ते में मेघा की मौत हो गई।

खाटूश्यामजी पुलिस को चौमू पुरोहितान के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला। शव को पुलिस ने सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया। मृत महिला का रंग-गेहुंआ है व पीले रंग की साड़ी और लाल रंग का ब्लाउज पहन रखा है।


कार का टायर फटने से चार श्रद्धालु घायल
रींगस. सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में भोपतपुरा के पास सोमवर को खाटूश्यामजी दर्शन करके लौट रहे श्याम श्रद्धालुओं की कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद में जयपुर रेफर कर दिया, घायल चारों युवक जयपुर के रहने वाले हैं। कार से खाटू मेले में जा कर वापस लौट रहे थे।