27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआरपीएफ के जवान ने एके-47 से गोलियां चलाकर ली चार साथियों की ली जान, एक जवान झुंझुनूं का

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गोलीबारी में मारे गए सीआरपीएफ के चार जवानों में से एक झुंझुनूुं जिले के गांव बलौदा का था।

2 min read
Google source verification
CRPF jawan clase

रायपुर/जगदलपुर/सीकर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार शाम सीआरपीएफ के एक शिविर में एक जवान की एके-47 से की गोलीबारी में 4 जवानों की मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों में एक जवान शेखावाटी के झुंझुनूं जिले के रहने वाला था।

PHOTOS : काला चश्मा लगाकर बुलेट पर कैटरीना के लुक में आई दुल्हन तो देखता रह गया दूल्हा, लोगों में मची फोटो लेने की होड़

घटना बीजापुर जिले के बासागुड़ा शिविर की है। सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के आरक्षक संतकुमार ने अपने साथियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिसमें एसआई विक्की शर्मा, एसआई मेघसिंह, एएसआई राजवीर और आरक्षक शंकरा राव की मौके पर मौत हो गई। आरोपी कांस्टेबल दो दिनों से छुट्टी को लेकर परेशान था। शनिवार को इसी बात पर बहस के दौरान उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

बहन का होता रहा रेप, चचेरा भाई व बहन खड़े-खड़े देखते रहे, जानिए क्या है पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही कलक्टर डॉ. अय्याज तंबोली व एसपी मोहित गर्ग तत्काल कैंप में पहुंच गए। इस घटना की पुष्टि डीआईजी सुंदरराज पी ने की है। सीआरपीएफ महानिरीक्षक संजय अरोड़ा ने बीजापुर में हुई घटना की जांच के आदेश दे दिया है। उन्होंने बताया कि शाम करीब 5 बजे हुई घटना के बाद आरोपी जवाब को एके-47 सहित हिरासत में लेकर स्थानीय सीआरपीएफ मुख्यालय में रखा गया है।

एएसआई राजवीर झुंझुनूं के गांव बलौदा का

गोलीबारी में जान गवाने वाला एएसआई राजवीर सिंह राजस्थान के झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ तहसील के गांव बलौदा का बताया जा रहा है। वह बीस दिन पहले ही छुट्टियां बीताकर ड्यूटी पर लौटा था। यह भी जानकारी सामने आई है कि शनिवार दोपहर को राजवीर की परिजनों से बात हुई तब उसने रविवार को घर आने की बात कही थी। उसने कहा था कि अब उसकी पोस्टिंग गुडग़ांव हो गई है।

DEMO PIC