20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉस्टल में रहे दोस्तों ने बैंक खाता खुलवा साइबर ठगी के 82 हजार मंगवाए

पीड़ित सुनारिया गांव निवासी जितेंद्र ने उद्योग नगर थाना पुलिस करवाई एफआईआर

less than 1 minute read
Google source verification
पैन कार्ड फ्रॉड का शिकार CRPF जवान! ठगों ने खोली फर्जी कंपनी, IT ने भेजा 10.51 करोड़ों का नोटिस...(photo-patrika)

पैन कार्ड फ्रॉड का शिकार CRPF जवान! ठगों ने खोली फर्जी कंपनी, IT ने भेजा 10.51 करोड़ों का नोटिस...(photo-patrika)

सीकर. हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक का उसके दोस्तों ने ही बैंक खाता खुलवाकर उसमें साइबर ठगी के रुपए मंगवा लिया। परिवादी को जब दांतारामगढ़ थाना पुलिस से नोटिस मिला तो उसे अपने खातें में साइबर फ्रॉड के रुपए आने का पता चला। परिवादी ने उद्योग नगर थाना में रिपोट दी है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा परिवादी -

सुनारिया गांव निवासी 19 साल के युवक जितेंद्र ने सीकर रिपोर्ट देकर बताया कि वह पिछले दो साल से पिपराली रोड पर हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। हॉस्टल में उसके साथ पवन स्वामी उर्फ हैप्पी और सौरभ पुत्र राजेंद्र सिंह भी रहते थे। दोनों एक साल तक उस हॉस्टल में रहे। फिर किसी दूसरे हॉस्टल में जाकर रहने लगे। 4 जनवरी को सौरभ और पवन स्वामी जितेंद्र के पास आए और अपना बैंक खाता बंद होने का बहाना बनाया। उन्होंने हॉस्टल और ट्यूशन फीस जमा करवाने का झांसा देकर को कटराथल में स्थित ईमित्र केंद्र पर ले गए। यहां जितेंद्र से उसके साइन करवाए व बैंक खाता खुलवाने के साथ ही उसके नाम से सिम भी ले ली।

फिनो पेमेंट बैंक में खाता खुलवा उसे फर्जी सिम से किया ऑपरेट -

जितेंद्र को सीकर की दांतारामगढ़ थाना पुलिस की ओर से एक नोटिस भेजा गया जो महाराष्ट्र के पिंपरीचिंचवाड़ साइबर पुलिस थाने का था। नोटिस मिलने पर परिवादी को पता चला कि सौरभ और पवन ने उसके डॉक्यूमेंट से फिनो पेमेंट बैंक में अकाउंट खुलवाया और फर्जी सिम से अकाउंट को ऑपरेट कर रहे थे। अकाउंट में 82 हजार रुपए फ्रॉड की राशि भी निकाली थी।