28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशी जुगाड़: 2 महीने तक 8 कारीगरों ने मिलकर 40 फीट पीछे खिसकाया मकान

बिना मकान को ध्वस्त किए भी मकान को पीछे किया जा सकता है। यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन सीकर में देशी इंजीनियरिंग सामने आई है। देशी इंजीनियरिंग के दम पर हरियाणा के कारीगरों ने एक मकान को लगभग 40 फीट पीछे खिसका दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Aug 09, 2023

sikar.jpg

सीकर. बिना मकान को ध्वस्त किए भी मकान को पीछे किया जा सकता है। यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन सीकर में देशी इंजीनियरिंग सामने आई है। देशी इंजीनियरिंग के दम पर हरियाणा के कारीगरों ने एक मकान को लगभग 40 फीट पीछे खिसका दिया है। यहां आठ से अधिक कारीगर दो महीने से जैक के सहारे मकान को पीछे खिसकाने में जुटे हुए थे। दरअसल, जब मकान बनाया था घर के सामने कोई रोड नहीं था। इसके बाद यूआइटी ने वर्ष 2020 में जयपुर- बीकानेर बाइपास को शहर से जोड़ने के लिए रीको व स्मृति वन के पास से होते हुए 100 फीट सड़क स्वीकृत कर दी। इस दौरान मकान का लगभग एक फीट हिस्सा सड़क पर आ गया तो मकान को शिफ्ट करने की योजना बनाई। यहां के कई कारीगरों से बातचीत की लेकिन कोई आईडिया नहीं आया। आखिर में किसी ने हरियाणा के कारीगरों के देशी जुगाड़ के जरिए मकान को शिफ्ट कराने के बारे में बताया। मकान मालिक रविन्द्र मेव ने बताया कि यदि इंजीनियरिंग से मकान पीछे नहीं हटता तो 25 लाख रुपए का नुकसान होता।
यह भी पढ़ें : शहीद की तस्वीर सीने से लगाकर सुबक रही वीरांगना, परिवार का भी रो-रो कर बुरा हाल


ऐसे खिसकाया मकान
हरियाणा के कारीगरों बताया कि लोकल इंजीनियरिंग अभी भी काफी कारगर है। कारीगरों ने सबसे पहले मकान को जहां खिसकाना था वहां नींव की भराई का काम पूरा कराया। इसके बाद मकान में 70 से ज्यादा जैक लगाकर पहले ऊपर उठाया। इसके बाद नई नींव पर मकान को शिफ्ट किया।
मकान मालिक के भाई राजेश मेव ने बताया कि मकान की ऊंचाई बढ़ाने का मामले तो खूब सुने थे,लेकिन मकान को पीछे ले जाने की इंजीनियरिंग पहली बार देखी है।