
Gangster Lawrence bishnoi Gang Connection With Rajasthan election 2018
सीकर.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में आनंदपाल व राजू ठेहठ गैंग के बजाय पुलिस की नजर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग पर ज्यादा रहेगी। चुनावों में खलल की आशंका पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सतर्कता) डीसी जैन ने लारेंस विश्नोई की गैंग को सीकर जिले में नहीं पनपने देने के विशेष निर्देश सीकर एसपी विनीत कुमार को दिए हैं।
चूरू जिले के रतनगढ़ उपखण्ड के मालासर में 24 जून 2017 को आनंदपाल के एनकाउंटर अंत के बाद उसकी गैंग कमजोर हो गई है। आनंदपाल के जानी दुश्मन गैंगस्टर राजू ठेहठ व उसके ज्यादातर गुर्गे जेल में होने के कारण उनसे भी खतरा कम ही आंका जा रहा है।
सीकर जिले में अपने दो दिन के दौरे के बाद मंगलवार को एडीजीपी डीसी जैन ने पत्रिका को बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस को हार्डकोर अपराधियों को अभी से चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि वे लोग चुनाव 2018 के दौरान कोई हिंसा की कार्रवाई को अंजाम नहीं दे सकें।
इसके लिए सीकर पुलिस को अभी से सावधानी बरतते हुए उन पर होमवर्क कर उनके खिलाफ की जाने वाली कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। गैंग में विशेष तौर पर गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग के पैर यहां नहीं जमने देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सीकर पुलिस अधीक्षक को विश्नोई की गैंग में शामिल एक भी गुर्गें को यहां जगह नहीं मिले। ऐसे पुख्ता बंदोबस्त करने की विशेष हिदायत दी गई है।
पहले भी करवा चुका है हमला
सितंबर 2017 में पलसाना में जुराठड़ा के पूर्व सरपंच सरदार राव को गोलियों से भूनने के लिए पंजाब के शूटर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने ही भिजवाए थे। इसके बाद शूटरों ने दिन-दहाड़े गोलियां बरसाकर पूर्व सरपंच को मौत की नींद सुला दिया था। पुलिस ने खुलासा किया था कि सरदार राव की हत्या आनंदपाल गैंग के सुभाष बराल ने करवाई थी। जिसमें उसकी मदद लॉरेंस विश्नोई ने अपने शुटर भेज कर की थी। हत्या भी चुनावी रजिंश के कारण ही की गई थी।
लॉरेंस विश्नोई गैंग ने चलाई थी गोली
लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे इससे पहले भी सीकर जिले में कई वारदातों में सामने आ चुके हैं। खुद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई 2014 में सीकर के गोरिया बस स्टेंड पर साइड नहीं देने की बात को लेकर बस चालक से झगड़ा होने पर उस पर गोली चला कर फरार हो गया था।
Updated on:
29 May 2018 10:05 pm
Published on:
29 May 2018 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
