scriptGood News: राजस्थान के सभी आयुर्वेद अस्पतालों में मरीजों को दवा की किल्लत से मिलेगी निजात | Patrika News
सीकर

Good News: राजस्थान के सभी आयुर्वेद अस्पतालों में मरीजों को दवा की किल्लत से मिलेगी निजात

राजस्थान के सभी आयुर्वेद अस्पतालों में दवाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। कई तरह की नई दवाएं शामिल होने से मरीजों को दवाओं की किल्लत से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।

सीकरDec 06, 2024 / 01:28 pm

Santosh Trivedi

आयुर्वेद
सीकर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। आयुर्वेद चिकित्सा को सुदृढ करने को लेकर प्रदेश स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। कवायद के तहत प्रदेश के सभी आयुर्वेद अस्पतालों में दवाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। कई तरह की नई दवाएं शामिल होने से मरीजों को दवाओं की किल्लत से काफी हद तक निजात मिल जाएगी। अच्छी बात है कि एलोपैथी अस्पतालों की तर्ज पर दवाओं की मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर के जरिए की जाएगी। जिससे दवाओं की वितरण को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी।
कोरोना काल के बाद से आयुर्वेद के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है लेकिन दवाओं की कमी के कारण लोगों को आयुर्वेद अस्पतालों से बिना दवा लिए ही वापस लौटना पड़ता है। वहीं आयुर्वेद औषधालयों में दवाओं की सप्लाई को लेकर संख्यावार सूची भेजी गई है। सीकर जिले में फिलहाल अजमेर स्थित रसायनशाला से दवा की सप्लाई होती है।

सॉफ्टवेयर से होगी मॉनिटरिंग

आयुर्वेद विभाग में दवाओं की नए साल में एलोपैथी दवाइयों की तरह मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए विभाग की ओर से एक सॉफ्टवेयर बनवाया जा रहा है। जिसमे रोजाना की दवा वितरण,दवा की उपलब्धता सहित अन्य सभी जानकारियां एक क्लिक पर मिल सकेगी। अभी विभाग में रजिस्टर में एंट्री की जाती है।

फैक्ट फाइल

अस्पताल- अब आने वाली दवा की संख्या
जिला अस्पताल – 191-75
ब्लॉक चिकित्सालय- 124
ग्रामीण औषधालय- 92

आयुर्वेद अस्पताल को ढांचा

जिला अस्पताल- 1
ब्लॉक चिकित्सालय-8

ग्रामीण औषधालय-158
अ श्रेणी अस्पताल- 5

योग चिकित्सालय- 1
यह भी पढ़ें

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने दी बड़ी खुशखबरी, 20 साल बाद अब आयुर्वेद विवि में शुरू होगी रेगुलर पीएचडी

इनका कहना है

जिले में आयुर्वेद के 173 आयुर्वेद अस्पताल है। अब इन अस्पतालों में आने वाली दवाओं की संख्या बढ़ाई गई है। जिससे मरीजों सहित चिकित्सकों को दवाओं की कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा।
राजेश जोशी, सहायक निदेशक आयुर्वेद

Hindi News / Sikar / Good News: राजस्थान के सभी आयुर्वेद अस्पतालों में मरीजों को दवा की किल्लत से मिलेगी निजात

ट्रेंडिंग वीडियो