सॉफ्टवेयर से होगी मॉनिटरिंग
आयुर्वेद विभाग में दवाओं की नए साल में एलोपैथी दवाइयों की तरह मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए विभाग की ओर से एक सॉफ्टवेयर बनवाया जा रहा है। जिसमे रोजाना की दवा वितरण,दवा की उपलब्धता सहित अन्य सभी जानकारियां एक क्लिक पर मिल सकेगी। अभी विभाग में रजिस्टर में एंट्री की जाती है।फैक्ट फाइल
अस्पताल- अब आने वाली दवा की संख्याजिला अस्पताल – 191-75
ब्लॉक चिकित्सालय- 124
ग्रामीण औषधालय- 92
आयुर्वेद अस्पताल को ढांचा
जिला अस्पताल- 1ब्लॉक चिकित्सालय-8 ग्रामीण औषधालय-158
अ श्रेणी अस्पताल- 5 योग चिकित्सालय- 1
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने दी बड़ी खुशखबरी, 20 साल बाद अब आयुर्वेद विवि में शुरू होगी रेगुलर पीएचडी
इनका कहना है
जिले में आयुर्वेद के 173 आयुर्वेद अस्पताल है। अब इन अस्पतालों में आने वाली दवाओं की संख्या बढ़ाई गई है। जिससे मरीजों सहित चिकित्सकों को दवाओं की कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा।राजेश जोशी, सहायक निदेशक आयुर्वेद