
VIDEO: युवा बोले, जिला और संभाग की सौगात तो ठीक, स्टाफ लगे तो मिले राहत
नीमकाथाना. भारतीय संसद पर हुए हमले के आंतकियों को मुहतोड़ जवाब देने वाले शहीद जेपी यादव की जन्मभूमि नीमकाथाना neemkathana को सरकार ने जिला बनाकर विकास कार्यों की राह खोली है। सीकर sikar को संभाग व नीमकाथाना को जिला बनाने को लेकर युवाओं ने कहा कि जिला व संभाग बनने से उनको खुशी है, लेकिन अब सरकार इनमे अधिकारियों व कर्मचारियों के पद जल्द से जल्द भरे तो आमजन के कार्य आसानी से हो सकेंगे। हालांकि सरकार ने सीकर में संभागीय आयुक्त व आईजी तथा नीमकाथाना में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को नियुक्त कर देने से आमजन को सीकर के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे है। वहीं सीकर संभाग बनने से जयपुर के चक्कर काटने से मुक्ति मिल गई है। सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला में अभी भी कई ऐसे विभाग है जहां संभाग व जिला स्तर के अधिकारियों को नहीं लगाया है। नीमकाथाना की मांग 2952 से चली आ रही है, वर्ष जनवरी 2023 में क्षेत्रवासियों ने जिला बनाने का प्रण लिया और जिला बनाओ संघर्ष समित के बैनर तले जयपुर तक पैदल यात्रा निकाली। जिला बनने से अब विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।
इनका कहना है....
सरकार ने सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला बनाकर अच्छा कार्य किया है। नीमकाथाना जिला में कलक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय शुरू होने से आमजन को सीकर के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे है।
अशोक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता
पहले हमारा जिला सीकर हुआ करता था अब नीमकाथाना होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। सीकर की पहले 100 किमी. की दूरी थी, अब 35 किमी. हो गई। सरकार सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला में स्टाफ की नियुक्तियां करें तो आमजन को और ज्यादा सुविधाएं मिल सकेगी।
ओमप्रकाश यादव
सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला बनाकर सरकार ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब सीकर की बजाए नीमकाथाना में ही कलक्टर व एसपी से मिलकर अपनी समस्या बता रहे है।
मांगू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता।
Published on:
07 Oct 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
